जैसलमेर में भारी बारिश और तूफान, डिस्कॉम को हुआ भारी नुकसान, करीब 700 विद्युत पोल धराशायी

Thursday, Jul 25, 2024-03:33 PM (IST)

जैसलमेर, 25 जुलाई 2024 । पिछले दिनों पश्चिमी राजस्थान में सक्रिय हुए मानसून के बाद आई बारिश और तूफान से डिस्कॉम को भारी नुकसान पहुंचा है। आपको बता दें कि जिले में तूफान से करीब 700 विद्युत पोल गिर गए है । उसके साथ ही कई जीएसएस टॉवर और ट्रांसफार्मर भी धराशायी हो गए हैं । दरअसल विद्युत पोल गिरने से अभी भी दर्जनों गांव अंधेरे की आगोश में हैं । जिन्हें सुचारू करने में डिस्कॉम की टीम पूरी तरह से जुटी हुई हैं। 

PunjabKesari

डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता उम्मेदाराम गोदारा ने बताया कि पिछले दिनों हुई बारिश और तूफान से डिस्कॉम को काफी नुकसान हुआ हैं। 700 के करीब पोल गिर गए हैं और 5 जीएसएस के टॉवर गिरे हैं। इतना ही नहीं कुछ ट्रांसफार्मर भी इस तूफान की चपेट में आ गए थे और नीचे गिर गए थे। 

PunjabKesari

उन्होंने बताया कि, कुल मिलाकर 40 से 45 लाख का नुकसान डिस्कॉम को होने की संभावना हैं। इसके अलावा 2 जीएसएस भी बंद हो गए थे, जिन्हें हमने 2 दिन से चालू कर दिया है। अभी भी कई गांवों की विद्युत आपूर्ति बंद है। हमारी टीमें लगातार काम कर रही है, उन्हें भी जल्द ठीक कर दिया जाएगा। 

PunjabKesari


Content Editor

Afjal Khan

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News