जैसलमेर में भारी बारिश और तूफान, डिस्कॉम को हुआ भारी नुकसान, करीब 700 विद्युत पोल धराशायी
Thursday, Jul 25, 2024-03:33 PM (IST)
जैसलमेर, 25 जुलाई 2024 । पिछले दिनों पश्चिमी राजस्थान में सक्रिय हुए मानसून के बाद आई बारिश और तूफान से डिस्कॉम को भारी नुकसान पहुंचा है। आपको बता दें कि जिले में तूफान से करीब 700 विद्युत पोल गिर गए है । उसके साथ ही कई जीएसएस टॉवर और ट्रांसफार्मर भी धराशायी हो गए हैं । दरअसल विद्युत पोल गिरने से अभी भी दर्जनों गांव अंधेरे की आगोश में हैं । जिन्हें सुचारू करने में डिस्कॉम की टीम पूरी तरह से जुटी हुई हैं।
डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता उम्मेदाराम गोदारा ने बताया कि पिछले दिनों हुई बारिश और तूफान से डिस्कॉम को काफी नुकसान हुआ हैं। 700 के करीब पोल गिर गए हैं और 5 जीएसएस के टॉवर गिरे हैं। इतना ही नहीं कुछ ट्रांसफार्मर भी इस तूफान की चपेट में आ गए थे और नीचे गिर गए थे।
उन्होंने बताया कि, कुल मिलाकर 40 से 45 लाख का नुकसान डिस्कॉम को होने की संभावना हैं। इसके अलावा 2 जीएसएस भी बंद हो गए थे, जिन्हें हमने 2 दिन से चालू कर दिया है। अभी भी कई गांवों की विद्युत आपूर्ति बंद है। हमारी टीमें लगातार काम कर रही है, उन्हें भी जल्द ठीक कर दिया जाएगा।