उदयपुर के अस्पतालों की जांच में जुटीं प्रमुख शासन सचिव, कोटड़ा की व्यवस्था पर जताई नाराजगी
Friday, Jul 04, 2025-08:36 PM (IST)

राजस्थान सरकार के स्टेट रिव्यू मिशन के अंतर्गत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ शुक्रवार को 10 अलग-अलग टीमों के साथ उदयपुर जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों के निरीक्षण पर रहीं। राज्य स्तर से आई टीमों ने जिले के कई क्षेत्रों में पहुंचकर चेकलिस्ट के अनुसार स्वास्थ्य संस्थानों की सुविधाएं और व्यवस्थाएं परखी। राठौड़ ने सबसे पहले CHC का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने OPD, DDC, जनरल वार्ड, प्रसूता महिला वार्ड और ऑपरेशन थियेटर की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने अस्पताल में सफाई व्यवस्था और लेबर रूम की स्थिति की सराहना की, साथ ही उपस्थित मरीजों से संवाद कर सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी ली।
इसके पश्चात वे आयुष्मान आरोग्य मंदिर उप स्वास्थ्य केंद्र मगवास (झाड़ोल) पहुंचीं। CHO और ANM से बातचीत करते हुए यह सुनिश्चित किया कि योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंच रहा है या नहीं फलासिया CHC की व्यवस्थाओं पर उन्होंने संतोष व्यक्त किया, वहीं कोटड़ा CHC में सफाई और अन्य अव्यवस्थाओं पर नाराजगी जताते हुए तत्काल सुधार के निर्देश दिए। CMHO डॉ. अशोक आदित्य ने जानकारी दी कि शुक्रवार को जिला परिषद सभागार में राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित होगी, जिसमें सभी जिला एवं खंड स्तरीय अधिकारी भाग लेंगे।