कुम्हेर से डॉ शैलेश सिंह को टिकट मिलने पर समर्थकों में खुशी की लहर |
Sunday, Oct 22, 2023-03:04 PM (IST)
डीग : कुम्हेर विधानसभा क्षेत्र से डॉ शैलेश सिंह को भाजपा का टिकट मिलने पर भाजपा समर्थकों में खुशी की लहर है । वहीं मुख्य बाजार स्थित घंटाघर पर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भाजपा समर्थकों ने आतिशबाजी कर मिठाई बाँटकर खुशी का इजहार किया । वहीं भाजपा उम्मीदवार और पूर्व चिकित्सा मंत्री डॉ दिगम्बर सिंह के बेटे डॉ शैलेश सिंह को डीग - कुम्हेर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी का टिकट मिलने पर विधानसभा क्षेत्र के शहरी व ग्रामीण इलाकों में समर्थकों में खुशी का माहौल है । इधर भाजपा के शीर्ष नेतृत्व द्वारा डॉ शैलेश सिंह को टिकट देने पर समर्थकों ने आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया है ।