अनीता चौधरी हत्याकांड में हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान सरकार को दी चेतावनी !
Monday, Nov 18, 2024-06:33 PM (IST)
आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल 20 दिन बाद जोधपुर के कुड़ी स्थित वीर तेजा मंदिर प्रांगण में चल रहे धरने में शामिल हुए । इस दौरान मीडिया से बात करते हुए आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने कहा कि पीड़ित परिवार की जो भी मांगे हैं उन मांगों को सरकार को मानना होगा पिछले 20 दिन से न्याय की गुहार लगा रहे पीड़ित परिवार के साथ सर्व समाज के लोग भी इस घरने में शामिल है | आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने कहा कि इस मामले में कई लोगों के हाथ है हम चाहते हैं कि इस पूरे मामले की सीबीआई से जांच करवाई जाए साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस के जो भी अधिकारी है उन अधिकारियों को सस्पेंड किया जाए वही कई दिनों से देखा जा रहा है कि जाट समाज के मंदिरों में पुलिस घुस रही है जो कि हमारे समाज की आस्था पर चोट है । परिवार को प्रताड़ित किया जा रहा है यह संवेदनशीलता नहीं संवेदनहीनता का दर्शाती है पुलिस कमिश्नर के होते हुए भी शहर के यह हाल है । इस तरह की घटना हो जाती है जो कि न्यायोचित नहीं है लगातार राजस्थान में अपराध की घटनाएं हो रही है चाहे बलात्कार की घटना हो या फिर अन्य घटना कोई भी घटना राजस्थान में न्यायोचित नहीं है सरकार सो रही है और आज हम आर पार की लड़ाई लड़ने के लिए आए हैं अगर सरकार हमारी मांगे मान लेगी तो ठीक है नहीं तो सरकार को झुकना भी हमें आता है कई बार पहले भी झुकाया है और आगे भी झुकाएगे हम डेड बॉडी पर कोई राजनीति नहीं करना चाहते लेकिन देखा जाए तो पिछले कई दिनों से पीड़ित परिवार को दबाया जा रहा है यह गुंडागर्दी पुलिस की नहीं चलने देंगे । वही नरेश मीणा पर उन्होंने कहा कि थप्पड़ की घटना होती रहती है इस तरह से किसी जनप्रतिनिधि को दंड नहीं दिया जा सकता ।