कांग्रेस को जीत दिलाने में बीजेपी के कई नेताओं का हाथ, राधा मोहन दास अग्रवाल के बयान पर हनुमान बेनीवाल का पलटवार
Wednesday, Nov 19, 2025-08:19 PM (IST)
हाल ही में राधा मोहन दास के दिए बयान पर नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा मैंने उनका बयान सोशल मीडिया के जरिए सुना। उन्होंने कहा BJP राजस्थान के प्रभारी और राज्य सभा सांसद राधामोहन दास अग्रवाल ने यह कहा कि हम चाहते तो अंता चुनाव हमारी जेब में होता, इससे दो बातें स्पष्ट होती हैं."
"कांग्रेस का था अंदरखाने साथ "
अंता उप -चुनाव में भाजपा के कई नेता प्रदेश बीजेपी प्रभारी के कहने पर अंदरखाने कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार के साथ खड़े थे और अगर हम चुनाव को राजनीति, मतदाता सूची और प्रशासनिक आधार पर नियंत्रित करना चाहते तो चुनाव हमारी जेब में होता. यह बयान न केवल लोकतांत्रिक मूल्यों का अपमान है बल्कि राज्य सभा सांसद राधा मोहन दास द्वारा यह कहना कि हम चाहते, इसका अर्थ उन्होंने सीधे निर्वाचन आयोग को अप्रत्यक्ष रूप से अपनी पार्टी के अधीन बताया है.
हनुमान बेनीवाल ने किया इलेक्शन कमीशन से सवाल
इससे आगे बेनीवाल ने लिखा, "मैं भारत निर्वाचन आयोग और निर्वाचन विभाग, राजस्थान से यह अपील करता हूं कि सत्ताधारी दल के एक जिम्मेदार व्यक्ति और राज्य सभा के सदस्य द्वारा कहे गए इन बयानों पर अपना वक्तव्य जारी करें कि क्या चुनाव प्रक्रिया राधामोहन दास अग्रवाल और उनकी पार्टी के चाहने से प्रभावित हो सकती थी या नहीं ?"
"कांग्रेस के गाल पर जोरदार तमाचा"
बीजेपी प्रभारी ने अंता उप-चुनाव पर मंगलवार को कहा था कि बीजेपी निष्पक्ष चुनाव लड़ती है. छ: महीने पहले हमें चुनाव के बारे में पता था। अगर हम चुनाव को नियंत्रित करना चाहते, तो अंता चुनाव के नतीजे हमारे पक्ष में होता. उन्होंने कहा कि हमने जन भावनाओं का सम्मान किया. यह चुनाव पूरी जन भावना और निष्पक्षता के साथ लड़ा गया. प्रभारी ने कहा कि अगर हम चुनाव को प्रभावित करते प्रशासन की मदद लेते या वोटर लिस्ट में हेर फेर करते तो आज अतः चुनाव हमारी जेब में होता. उन्होंने कहा कि जो लोग वोट चोरी का आरोप लगाते हैं, अंता उप चुनाव उनके गाल पर झन्नाटेदार तमाचा है.
