पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों का जयपुर में भव्य स्वागत

1/25/2024 8:17:38 PM

जयपुर, 25 जनवरी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों आज एक दिवसीय जयपुर दौरे पर पहुंचे हैं । जयपुर पहुंचने के बाद जयपुर एयरपोर्ट पर पीएम मोदी और फ्रांसिसी राष्ट्रपति का राज्यपाल कलराज मिश्र सहित बीजेपी के कई नेताओं ने भव्य स्वागत किया । इन नेताओं में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी का नाम शामिल है। दरअसल आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार जयपुर पहुंचे हैं । ऐसे में पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति मैनुएल मैक्रों के इस दौरे को लेकर जयपुर वासियों में जोरदार उत्साह का माहौल बना हुआ है । 

बता दें कि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भारत के गणतंत्र दिवस परेड में बतौर चीफ गेस्ट शामिल हो रहे हैं । इसके लिए आज वे 2 दिन के राजकीय दौरे पर भारत पहुंचे हैं । ऐसा छठी बार होगा जब कोई फ्रांसीसी राष्ट्रपति भारत की गणतंत्र दिवस परेड में चीफ गेस्ट बनेंगे । आपको बता दें कि आज मैक्रों पेरिस से दिल्ली न जाकर सीधे जयपुर एयरपोर्ट पर उतरे । यहां वे सबसे पहले आमेर किला गए । इस दौरान उन्होंने भारतीय कारीगरों और छात्रों से बातचीत की । वहीं पीएम मोदी ने जंतर मंतर पर उनका भव्य स्वागत किया । जिसके बाद जंतर मंतर से सांगानेरी गेट तक रोड शो निकाला गया । 

 

Afjal Khan

Advertising