गोविंद सिंह डोटासरा ने रिंगण गांव में किया विभिन्न कार्यों का लोकार्पण |
Sunday, Oct 01, 2023-07:58 PM (IST)

प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा एक दिवसीय डीडवाना जिले के दौरे पर रहे। इस दौरान लाडनूं के रिंगण गांव में आयोजित लोकार्पण समारोह और डोटसरा के जन्मदिन पर आयोजित रक्तदान शिविर में शिरकत की। गौरतलब है की रिंगण गांव में डोटासरा का ननिहाल है। इस दौरान डोटासरा ने अपना जन्मदिन ननिहाल के लोगो के साथ मनाया और ग्राम पंचायत रिंगण में सरकार द्वारा करवाए गए विकास कार्यों का लोकार्पण एवं उद्घाटन किया। उन्होंने रींगण के रिडमलास गांव में नवक्रमोन्नत उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं भामाशाह कानाराम भाकर तथा हनुमानराम भाकर द्वारा निर्मित प्रधानाचार्य कक्ष, बोदूराम बेंधा द्वारा निर्मित ट्यूबवेल का भी लोकार्पण किया। इसके अलावा उन्होंने ग्राम रिंगण के उच्च माध्यमिक विद्यालय का खेल मैदान, खेल मैदान की चारदीवारी, भामाशाहों द्वारा निर्मित कक्षा कक्षों, समसा द्वारा निर्मित कक्षा कक्षों का लोकार्पण एवं उद्घाटन भी किया। इस दौरान समारोह में ग्रामीणों की मांग पर डोटासरा ने रिंगण में पशु चिकित्सालय की घोषणा भी की। इस मौके पर सुजानगढ़ विधायक मनोज मेघवाल, लाडनूं विधायक मुकेश भाकर, कांग्रेस जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन गैसावत सही कई कांग्रेसी नेता भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में डोटासरा ने अपने संबोधन में कहा की हमारी सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व काम किया है। गरीब और किसान परिवारों के बच्चो की शिक्षा के लिए महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले हैं, जहा आज गांव ढाणी के बच्चे फर्राटेदार अंग्रेजी बोलते है। मुख्यमंत्री ने इस बार बजट घोषणाओं में दस योजनाओं की आमजन को गारंटी दी है। प्रदेश वर्ष 2030 तक देश में अव्वल बने, इसको लेकर सरकार ने मिशन 2030 चलाया है। परीक्षाओं के पेपर आउट होने को लेकर कहा कि क्या पेपर आउट पहली बार हुए है? इससे पहले वर्ष 2009 से 2012 में हर पेपर आउट हुआ। लेकिन तत्कालीन भाजपा सरकार ने माना नही, लेकिन कोर्ट ने कहा पेपर आउट हुआ और 11 परीक्षाओं के पेपर आउट हुए। लेकिन हमारी सरकार में जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। पेपर आउट करने वालो के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 200 से ज्यादा लोगो को सलाखों के पीछे पहुंचाया। हमारी सरकार ने परीक्षाओं में गड़बड़ी रोकने के लिए कड़े कानून बनाए। आरोपियों की संपति जब्त करने का काम किया।
केंद्र की मोदी सरकार द्वारा नोटबंदी के बाद चलाए गए पांच सौ और दो हजार के नोट को लेकर बोलते हुए डोटासरा ने कहा की मोदीजी ने जब 2 हजार का नोट चालू किया तो बोले इससे भ्रष्टाचार रुकेगा। आतंकवाद रुकेगा और नकली करेंसी रूक जायेगी। लेकिन आज इस नोट को बंद कर दिया और चलन से बाहर हो गया है। केंद्र की भाजपा सरकार ने भाई से भाई को लड़ने का काम किया। आज हमारा लोकतंत्र और प्रजातंत्र खतरे में है। केंद्र सरकार द्वारा रोजाना ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स का डर दिखाया जा रहा है। मेरे बारे में भी ईडी का बहुत हल्ला किया लेकिन मुझे एकबार ईडी दिखाओ तो सही, बीना देख्या मर जास्या। डोटासरा ने कहा की गोविंद सिंह डोटासरा आपका भानजा 100कैरेट का सोना है और ईमानदारी से राजनीति करता है। आज ननिहाल के ही संस्कार है। न मैं गलत बोलता हूं, न मैं गलत करता हूं। मैने रिंगण गांव का पानी पीया है। इसी का असर है कि मैं झूठ नहीं बोलता। झूठे आरोप लगाने वालो पर बोलते हुए कहा की आज वो जमाना नही रहा, जब कोई आपके गाल पर एक थपड़ मारे तो दूसरा गाल आगे कर दे, मैं तो वह हूं, जो दोनो गाल थप्पड़ से लाल कर जबड़ा भींच दूं। बल्कि मैं वो हूं, जब गलत किया नही तो गलत सुनूं क्यों?