गहलोत सरकार की योजनाओं के दम पर राजस्थान में कांग्रेस सरकार होगी रिपीट- जैनी बेन

9/18/2023 6:44:06 PM

झालावाड़। राजस्थान विधानसभा चुनाव की कांग्रेस पर्यवेक्षक और गुजरात महिला कांग्रेस की अध्यक्ष जैनी बेन ठूमर ने सोमवार को झालावाड़ में सर्किट हाउस में झालरापाटन विधानसभा चुनाव के दावेदारों और पदाधिकारियों के साथ मीटिंग की। इस बैठक में राजस्थान विधानसभा चुनावों को लेकर वार्ता की गई। साथ ही जेनी बेन थुम्मर ने 'चुनाव किस प्रकार जीत सकते है' इस विषय पर सभी लोगों के साथ बातचीत की और फीडबैक लिया।

बैठक के बाद सर्किट हाउस में पर्यवेक्षक जैनी बेन पत्रकारों से रूबरू हुई। इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरे राजस्थान में लिए गए फीडबैक के मुताबिक कांग्रेस सरकार रिपीट हो रही है। उन्होंने बताया कि उन्होंने ग्राउंड लेवल तक के लोगों से बात की तो सामने आया कि इस बार कांग्रेस सरकार की योजनाओं का धरातल पर अच्छा काम हुआ है। इससे प्रत्येक घर में योजना का लाभ मिला है। जेनी बेन ने कहा कि कार्यकर्ताओं को अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव में कैसे काम किया जाए, ये समझाया जा रहा है। बता दें कि जैनी बेन ठूमर जिले का दौरा कर कार्यकर्ताओ और संगठन पदाधिकारियों से अलग-अलग बात कर फीडबैक ले रही है। सर्किट हाउस में आयोजित फीडबैक के दौरान जैनी बेन ने बताया कि टिकट किसको मिलेगा यह हाई कमान तय करेगा। टिकट वितरण में जीत के समीकरण महत्वपूर्ण रूप से देखे जाएंगे।
 

Afjal Khan

Advertising