मुख्यमंत्री बदलने वाले बयान से यू-टर्न लिया गहलोत ने, कहा मैंने कोई प्लान नहीं देखा
Thursday, Jul 17, 2025-04:14 PM (IST)

राजस्थान की राजनीति में मुख्यमंत्री परिवर्तन को लेकर चल रही अटकलों पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने बयान पर सफाई दी है। गहलोत ने कहा कि उन्होंने जो कहा था, वह सिर्फ एक कैजुअल कमेंट था। उन्होंने स्पष्ट किया कि बीजेपी क्या कर रही है, यह वही जानें, लेकिन सरकार बने अभी डेढ़ साल ही हुआ है, ऐसे में मुख्यमंत्री बदलना राज्य हित में नहीं होता।
24 जून का बयान फिर चर्चा में
दरअसल, 24 जून को जोधपुर में गहलोत ने एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा था कि वे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को लगातार सावधान कर रहे हैं, क्योंकि दिल्ली से लेकर जयपुर तक उन्हें हटाने की साजिशें हो रही हैं। गहलोत ने कहा था कि वे चाहते हैं भजनलाल का कार्यकाल अच्छा चले, इसलिए वे समय-समय पर नसीहत देते रहते हैं।
अब सफाई: "कैजुअल था बयान"
हालिया प्रतिक्रिया में गहलोत ने कहा, “मैंने भी सुना था कि 2-4 राज्यों में सीएम बदल सकते हैं। उसी पर एक सामान्य टिप्पणी कर दी थी, लेकिन मैंने ऐसा कोई षड्यंत्र होते नहीं देखा।”
पूर्व OSD का तीखा पलटवार
गहलोत के पूर्व ओएसडी लोकेश शर्मा ने इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “गहलोत जी ने इतने आत्मविश्वास से बयान दिया जैसे दिल्ली से किसी ने उन्हें फोन करके बताया हो। अब उसी बयान को कैजुअल बता रहे हैं।”
लोकेश ने आरोप लगाया कि गहलोत केवल मीडिया अटेंशन के लिए इस तरह की प्रेस वार्ताएं करते हैं। उन्होंने कहा, “आज बिना किसी कारण जबरन मीडिया के सामने बैठ गए। ये बयानबाज़ी सिर्फ खुद को बनाए रखने की कोशिश है।”
"गहलोत की बातों पर अब ध्यान नहीं देना चाहिए"
लोकेश ने यह भी आरोप लगाया कि गहलोत ने अपने कार्यकाल में मीडिया की निगेटिव रिपोर्टिंग को "मैनेज" करने का काम किया। उन्होंने कहा, “अब गहलोत की बातें ‘कैजुअल’ हो गई हैं। जो कहते थे ‘मैं सोच-समझकर बोलता हूं’, उन्होंने ही अपनी बात की गंभीरता खत्म कर दी।” राजस्थान की राजनीति में सीएम बदलाव की अटकलों के बीच अशोक गहलोत के बयान और फिर उस पर सफाई ने नई बहस को जन्म दे दिया है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि भाजपा इस पर क्या प्रतिक्रिया देती है और आगे सियासी समीकरण किस ओर जाते हैं।