सिरोही में मतदान से पहले दौरान और बाद के कार्यों का दिया प्रशिक्षण |

10/20/2023 6:43:30 PM

सिरोही : राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के सफल संचालन के लिए नियुक्त मतदान दलों में क्रं. सं. 01 से 400 तक के पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारियों को प्रथम प्रशिक्षण  राउमावि नवीन भवन सिरोही के विभिन्न कुल 6 कक्षों मेें आयोजित हुआ। प्रशिक्षण का निरीक्षण एवं स्वावलंबन जिला निर्वाचन अधिकरी (जिला कलक्टर) डाॅ. भंवर लाल, अति. जिला निर्वाचन अधिकारी (अति. जिला कलक्टर) डाॅ. भास्कर विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेश मेवाडा, रेवदर रिटर्निग अधिकारी (उपखंड अधिकारी )दूदाराम एवं अन्य अधिकारियों ने किया एवं मार्गदर्शन दिया।

      प्रशिक्षण में चुनाव के दौरान मतदान पूर्व, मतदान के दौरान एवं मतदान के पश्चात् किये जाने वाले विभिन्न कार्यों पर विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया। मतदान पूर्व, मतदान दल द्वारा की जाने वाली तैयारिया यथा विभिन्न प्रपत्रों की तैयारी, मतदान मशीन की जांच, मतदान केन्द्र की स्थापना, माॅकपाल इत्यादी मतदान के दौरान सफलता एवं शांति पूर्वक मतदान के लिए वांछित कार्य एवं आने वाली विभिन्न चुनौतियों के बारे में तथा मतदान के पश्चात् पुनः सीलींग, प्रपत्रों  को भरना एवं निर्धारित मार्ग द्वारा पुनः संग्रहण केन्द्र पर पहुंच के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही ईवीएम का प्रायोगिक प्रशिक्षण भी विस्तार से दिया गया।

प्रशिक्षण के पश्चात् संभागियों के प्रश्नों का सत्र भी रखा गया जिसमें उनके प्रश्नों का दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा समाधान किया गया। प्रशिक्षण का सफल संचालन राज्य स्तरीय, जिला स्तरीय एवं विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर  सतीश चन्द्र, नरेश परमार, विपिन डाबी, राजेश बारबर,  ईश्वर पुरोहित,  राजीव त्रिवेदी,  रतीराम प्रजापत, हनवन्त सिंह, रमेश रावल,  अशोक कुमार, महेश चन्द्र शर्मा एवं पूरी टीम द्वारा किया गया।


Content Editor

Afjal Khan

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News