ब्यावर में गरीब रथ एक्सप्रेस के इंजन में लगी आग, लोको पायलट की सूझबूझ से बची 500 यात्रियों की जान

Saturday, Jul 19, 2025-04:35 PM (IST)

राजस्थान के ब्यावर में शनिवार तड़के एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया। मुंबई के बांद्रा से दिल्ली के सराय रोहिल्ला जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस (12216) के इंजन में अलसुबह करीब 3 बजे आग लग गई। यह घटना उस समय हुई जब ट्रेन सेंदड़ा रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी। ट्रेन में करीब 500 यात्री सवार थे, लेकिन लोको पायलट की सतर्कता और सूझबूझ से सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

जानकारी के अनुसार, ट्रेन जब सेंदड़ा स्टेशन से धीमी गति से गुजर रही थी, तभी इंजन से धुंआ उठता दिखाई दिया। लोको पायलट ने तुरंत ट्रेन को रोककर सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला और अजमेर रेलवे कंट्रोल रूम को घटना की सूचना दी।

रेलवे कर्मियों और दमकल की टीम ने मिलकर सुबह करीब 8 बजे आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। हादसे की वजह शॉर्ट सर्किट या किसी तकनीकी खराबी को माना जा रहा है। किसी भी यात्री को चोट नहीं आई है। यात्रियों के लिए वैकल्पिक परिवहन की व्यवस्था की गई है।

रेलवे प्रशासन ने इंजन को अलग कर ट्रैक को क्लीयर करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। हालांकि, रूट को पूरी तरह बंद नहीं किया गया। कुछ ट्रेनों को एहतियात के तौर पर धीमी गति से निकाला गया।

 


Content Editor

Raunak Pareek

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News