सवाई माधोपुर जिले में दोस्त ने किया दोस्त का मर्डर |

Thursday, Sep 28, 2023-08:11 PM (IST)

सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा कस्बे में अभिषेक गुर्जर नामक एक युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है । बताया जा रहा है कि अभिषेक गुर्जर नामक युवक की हत्या करने के बाद आरोपी उसका शव ठिकाने लगाने की फिराक में थे । आरोपियों ने युवक की हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद उसका शव चोरू कस्बे की ओर ले गए। जहां पुलिस को जैसे ही इसकी भनक लगी। चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस चोरु की और आरोपियों का पीछा करती हुई पहुंची । जहां दो आरोपियों को फिलहाल पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया है। युवक का शव पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर चौथ का बरवाड़ा सीएचसी पहुंचाया । जहां मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद पुलिस ने शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया । पुलिस अग्रिम कार्यवाही को अंजाम देने में जुटी है। बताया जा रहा है कि पैसों के लेनदेन को लेकर आरोपियों द्वारा युवक की हत्या की गई है । फिलहाल पुलिस मामले की जाँच में जुटी हुई है ।


Content Editor

Afjal Khan

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News