जानलेवा हमला कर हत्या के प्रयास मामले में 8 माह से फरार 4 आरोपी गिरफ्तार

Wednesday, Nov 27, 2024-05:39 PM (IST)

 

बारां, 27 नवंबर 2024 । राजस्थान के बारां जिला पुलिस ने बारां कोटा रोड शराब ठेके के बाहर सेल्समेन रामहेत मीणा के साथ मारपीट कर हत्या का प्रयास करने वाले 08 माह से फरार 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

जिला पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी ने बताया कि एएसपी राजेश चौधरी, डीएसपी ओमेन्द्र सिंह शेखावत के सुपरविजन में हीरालाल थानाधिकारी एवं सदर थाना पुलिस टीम सहित साईबर सैल व डीएसटी टीम की मदद से बारां शहर मे 05 अप्रैल 2024 को कोटा रोड शराब ठेके के बाहर सेल्समेन रामहेत मीणा के साथ मारपीट कर हत्या का प्रयास करने वाले 08 माह से फरार आरोपी शिवभरत पुत्र रामकिशन मीणा निवासी बरुखेडी थाना बपावरकलां जिला कोटा ग्रामीण, राजेन्द्र पुत्र रामचन्द्र मीणा 28 निवासी हनुवतखेडा थाना अन्ता बारां, हरिप्रकाश पुत्र रामकरण मीणा 32 निवासी मूण्डला थाना मांगरोल बारां, सुनील पुत्र प्रभूलाल मीणा 32 निवासी बटावदा थाना सदर बारां को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। 

एसपी के अनुसार फरियादी रामहेत मीणा पुत्र रमेशचंद मीणा निवासी माथना ने जैर ईलाज पर्चा बयान दिया था कि मैं शराब के ठेके कोटा रोड धर्म कांटा पर सैल्समैन की नौकरी करता हूं। कल 04 अप्रैल शाम के 8- 8.30 बजे करीब मै कोटा रोड धर्म कांटा पर शराब की दुकान को बंद करके जा रहा था तो उसी समय शिवभरत मीणा बरखेडी आया जिसने मुझ से शराब की बोतल मांगी तो मैंने उस से कहा की ठेका बंद हो गया है, शराब नही मिलेगी।जिसने पहले ही शराब पी रखी थी, जो मुझे गाली गलोच करने लगा। मैने उस से गाली देने से मना किया तो इसी बात को लेकर शिवभरत मीणा ने जानलेवा हमला किया। फरियादी जान बचाकर भागा तो उसे दुबारा गोयल अस्पताल की गली के सामने रोक लिया। वहां पर मोटरसाईकिल से पिछा करते हुये फरियादी को दुबारा शिवभरत, गौरव मीणा, हरिप्रकाश मीणा ने रोक लिया। वही पर राजेन्द्र मीणा उर्फ राजा व सुनील मीणा भी आ गये। सभी ने मिलकर जानलेवा हमला कर गंभीर चोटे पहुंचाई। इस पर थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज हुआ।

एसपी चौधरी ने बताया कि इस मामले में एक आरोपी गौरव मीणा को अनुसंधान अधिकारी महावीर सिंह सउनि द्वारा 14 अक्टूबर 2024 को गिरफ्तार कर लिया था। किन्तु अन्य शातिर बदमाश लगातार पुलिस गिरफ्तारी से बचे हुये थे। मामले को गंभीरता से लेते हुए अनुसंधान हीरालाल थानाधिकारी सदर बारां को सुपुर्द किया। उक्त चारो फरार आरोपियों को थाना सदर टीम, साईबर सेल बारां व डीएसटी टीम की मदद से गिरफ्तार कर लिया गया। रविकान्त मीणा शातिर बदमाश है जिसके विरुद्ध मारपीट व हत्या के प्रयास के 08 प्रकरण पंजीबद्व है। आरोपी रविकान्त मूलतः बपावरकलां थाना क्षैत्र का रहने वाला है किन्तु इसका आपराधिक क्षैत्र बारां रहा है। गिरफ्तार चारो मुलजिमान पुलिस रिमाण्ड पर चल रहे है। जिनसे मारपीट मे प्रयुक्त हथियार कुटिया, सरिया व मारपीट स्थल तक आने जाने में प्रयुक्त 02 मोटरसाईकिले जब्त की गई है।


 


Content Editor

Chandra Prakash

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News