दांतली में विरोधियों पर बरसे पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, पायलट ने क्या कुछ कहा, पढ़िये पूरी खबर
Wednesday, Aug 28, 2024-08:35 PM (IST)
जयपुर, 28 अगस्त 2024 । आंधी के ग्राम दांतली में आदिवासी समाज के अंतिम शासक वीर राव बादा जी की मूर्ति स्थापना की प्रथम वर्षगांठ पर वार्षिक उत्सव आयोजित हुआ । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व पीसीसी चीफ और कांग्रेस नेता सचिन पायलट शामिल हुए ।
उपचुनाव आ रहे हैं,कर लेंगे दो-दो हाथ पता चल जाएगा- पायलट
इस दौरान सचिन पायलट ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विरोधियों पर तंज कसते हुए कहा कि मैंने हमेशा अपने विरोधियों का सामना मर्यादा और संयम से किया है । अपने विरोधियों को इज्जत देना ये हमारी राजनीति का परिचय है और ये राजस्थान है साथियों,ये अतिथि देवो भव: की भूमि है, इस धरती पर जो भी आएगा उसका स्वागत है । यहां प्यार-मोहब्बत का इतिहास रहा है, विनम्रता रखनी चाहिए, लोगों को सम्मानपूर्वक संबोधन करना चाहिए । उन्होंने राजस्थान पर आने वाले उपचुनाव को लेकर कहा कि राजनीति की बात आ रही है तो पाच-छह जगह उपचुनाव आ रहे हैं । कर लेंगे दो-दो हाथ पता चल जाएगा ।
कार्यक्रम में दौसा सांसद मुरारी लाल मीणा,टोंक सांसद हरीश मीणा,कार्यक्रम के संयोजक एवं प्रदेश आदिवासी कांग्रेस के अध्यक्ष शंकर लाल मीणा, जयपुर देहात कांग्रेस अध्यक्ष गोपाल मीणा, विधायक मनीष यादव, विधायक घनश्याम मेहर, विधायक अभिमन्यु पूनिया, विधायक कांति लाल मीणा, विधायक मांगी लाल मीणा, विधायक अमीन कागजी, पूर्व विधायक गजराज खटाना, पूर्व विधायक राकेश पारीक, पूर्व विधायक इंद्राज गुर्जर,पूर्व विधायक वेदप्रकाश सोलंकी, जयपुर ग्रामीण से लोकसभा प्रत्याशी रहे अनिल चोपड़ा,NSUI के प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ समेत हजारों की संख्या में कार्यकर्ता, किसान और नौजवान मौजूद रहे ।