अवैध पत्थर खनन करते ट्रैक्टर ट्रॉली फॉरेस्ट विभाग ने किए जब्त |

Thursday, Oct 12, 2023-02:14 PM (IST)

सिरोही में शिवगंज उपखंड क्षेत्र के रोवाडा घाटे से अवैध पत्थरो का खनन करते फॉरेस्ट विभाग ने ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त किया। अरठवाडा वन विभाग चौकी वनपाल ईश्वर सिंह ने बताया कि रोवाडा घाटे में पतत्थरो का अवैध खनन करने की सूचना मिलने पर वनपाल मय टीम ने रोवाडा घाटे में पहुंचकर एक ट्रैक्टर मय ट्राली को जब्त किया गया। अवैध खनन करता चेलाराम पुत्र शेषाराम ट्रैक्टर चला रहा था और वनपाल ने बताया कि ट्रैक्टर भी अपना खुद का बता रहा है। टीम ने ट्रैक्टर ट्रोली को जब्त कर अरठवाडा नर्सरी में चल रही वन विभाग की चौकी में रखवाकर उच्च अधिकारियों को सूचना देकर कार्रवाई शुरू की ।
रोवाडा घाटे में बिना नंबरी ट्रैक्टर द्वारा पत्थरो का खनन करते वन विभाग द्वारा जब्त किया । जिसमें वन विभाग के अधिकारियों ने ड्राइवर को ही मालिक बता दिया, लेकिन जब लोकल सोर्सेस से इस ट्रैक्टर की पड़ताल की तो मालूम बड़ा की यह शिवगंज के किसी ब्लॉक कांग्रेस नेता का ट्रैक्टर बताया जा रहा है जो ट्रैक्टर की ट्रॉली भी कुछ दिन पूर्व ही किसी से खरीद की गई है।


Content Editor

Afjal Khan

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News