चिंकारा शिकार प्रकरण में वन विभाग और पुलिस की टीम को मिली बड़ी सफलता

Wednesday, Aug 14, 2024-06:12 PM (IST)

बाड़मेर, 14 अगस्त 2024 । वन विभाग और पुलिस को लीलसर के शेरपुरा गांव में हुए 8 वन्यजीव चिंकारा शिकार प्रकरण को लेकर बड़ी सफलता हासिल की है । वन विभाग और पुलिस की टीम ने बड़ी कार्रवाई कर मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है । पुलिस पूछताछ में सामने आया कि इस इलाके के आसपास अलग-अलग गैंग बनाकर शिकारी चिंकारा का शिकार करते हैं और चिंकारा के मांस को 200 से 300 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से बेच देते हैं । पुलिस को बताया कि ये गैंग लंबे समय से अलग-अलग स्थानों पर शिकार कर रही थी । इनमें से अधिकतर शिकारी आईदान राम निवासी मांगता, धोरीमन्ना को मांस सप्लाई करते थे, जिसे आईदान राम अलग-अलग जगहों पर बेचकर मुनाफा कमाता था। 

PunjabKesari

बता दें कि 11 अगस्त की रात को भी एक शिकारी गैंग ने लीलसर के शेरपुरा गांव में चिंकारा शिकार की घटना को अंजाम दिया, किन्तु किसी कारण से शिकारी गैंग चिंकारों को ले जाने में कामयाब नहीं हो सकी । जिसके बाद 12 अगस्त को स्थानीय ग्रामीणों को मौका स्थल पर 8 मृत चिंकारों के शव एक साथ मिले, जिसके बाद ग्रामीणों ने शिकार की संभावना को देखते हुए वन विभाग और पुलिस को सूचित किया। जिसके बाद पुलिस और बाड़मेर वन विभाग की टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया और शिकार प्रकरण की जांच वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 के तहत प्रारंभ की।

PunjabKesari

प्रकरण में कुछ संदिग्ध शिकारियों के नाम सामने आने पर पुलिस और वन विभाग ने अलग-अलग टीमें बनाकर शिकारियों के संभावित ठिकानों पर दबिश देकर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया। हालांकि उक्त सभी 6 आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उक्त सभी 6 शिकारी मुल्जिमों को मंगलवार को बाड़मेर कोर्ट में पेश किया गया । जिसके बाद न्यायालय ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मुल्जिमों को 4 दिन की रिमांड पर भेज दिया है । 

PunjabKesari

ऐसे में प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वन विभाग एवं पुलिस विभाग की विभिन्न टीमें अन्य शिकारियों की गिरफ्तारी हेतु जगह-जगह लगातार दबिश दे रही है। इसके अतिरिक्त अलग-अलग जगहों पर दबिश देकर उड़ासर, मांगता आदि आसपास के गांवों से शिकार में प्रयुक्त होने वाले हथियार भी जब्त किए हैं और शीघ्र ही मामले में कई और खुलासे होने की पूरी-पूरी संभावना है ।

PunjabKesari

इस प्रकरण में बाड़मेर उप वन संरक्षक सविता दहिया और पुलिस की ओर से बाड़मेर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसाराम बोस के नेतृत्व में पुलिस उप अधीक्षक, बाड़मेर, पुलिस उप अधीक्षक, चौहटन और एस.एस.ओ. गुड़ामालानी, क्षेत्रीय वन अधिकारी, बाड़मेर, क्षेत्रीय वन अधिकारी, वन सुरक्षा, बाड़मेर, क्षेत्रीय वन अधिकारी, धोरीमन्ना तथा पुलिस अधिकारियों एवं वन विभाग टीम का सहयोग से कार्रवाई को अंजाम दिया गया । 
 


Content Editor

Chandra Prakash

सबसे ज्यादा पढ़े गए