मृतक के खिलाफ एफआईआर किसी और के नाम से ले रहा था कैंसर का इलाज

Wednesday, Aug 14, 2024-07:46 PM (IST)

बीकानेर, 14 अगस्त 2024(प्रेमपाल) : संभाग की सबसे बड़ी पीबीएम अस्पताल का विवादों से नाता पुराना है । आएं दिन किस न किसी मुद्दे को लेकर पीबीएम विवादों के घेरे में घिरा रहता है । अब एक ऐसा मामला सामने आया हैं कि जिसमें एक मृतक व्यक्ति फर्जी नाम से कैंसर का इलाज ले रहा था। इस मृतक के खिलाफ सदर थाने में मामला दर्ज हुआ है, जिसकी मौत 8 दिन पहले हो चुकी है। 

दरअसल, उसकी मृत्यु के बाद डेथ फाइल बनाते समय ही खुलासा हुआ है। सदर थाने में सीताराम महरिया ने मामला दर्ज कराया है। सीताराम ने पुलिस को बताया कि पीबीएम अस्पताल के रिकार्ड के अनुसार गणेशराम पुत्र परताराम 3 अगस्त 2023 को अस्पताल में भर्ती हुआ था। उसे कैंसर था, ऐसे में उसे इलाज के लिए कैंसर वार्ड में भर्ती कर लिया गया है। आरओपीडी संख्या 7403/23 से भर्ती किया गया। गणेशराम का इलाज चलता रहा। उसने करीब 1 साल तक इलाज लिया। गणेशराम की इलाज के दौरान 8 अगस्त 2024 को मौत हो गई। इस पर उसकी डेथ फाइल बनाई गई। इस दौरान पता चला कि गणेशराम किसी अन्य गणेशराम निवासी बीकानेर के नाम से इलाज ले रहा था। अब मृतक गणेशराम के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। जिसकी 8 दिन पहले ही मौत हो गई। मामले की छानबीन हेड कॉन्स्टेबल साहिब राम को सौंपी गई है।
 


Content Editor

Chandra Prakash

सबसे ज्यादा पढ़े गए