फैकल्टी डवलपमेंट कार्यक्रम का आयोजन, पोस्टर का भी विमोचन

Tuesday, Apr 01, 2025-05:27 PM (IST)

जयपुर, 1 अप्रैल 2025 । भारतीय समाज शास्त्र शोध परिषद तथा विवेकानंद ग्लोबल विश्वविद्यालय के सयुक्त तत्वावधान में फैकल्टी डवलपमेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एक पोस्टर का विमोचन भी किया गया। इसमें विधि एवं समाजशास्त्र विषय के लगभग 50 शिक्षको ने भाग लिया। ये शिक्षक देश के दूरस्थ स्थानों से आये है। 

इस अवसर पर प्रोफेसर सुधि राजीव, कुलपति हरिदेव जोशी मास कम्युनिकेशन विश्वविद्यालय ने नये कानूनो के संदर्भ में रिसर्च की सलाह दी तथा रिसर्च मेथोडोलॉजी की सुक्ष्म विधाओं पर चर्चा की। गेस्ट ऑफ़ ऑनर जी. एस. करकरा ने शोध के विभिन्न चरणों के बारे में बताया। वी जी यू के कुलपति प्रोफेसर एन. डी. माथुर ने शोध से जुड़े भ्रम तथा किये जाने वाले व न किये जाने वाले शोध मदों की चर्चा की। 

चीफ पैटर्न रिटायर्ड आई. पी. एस. डॉ. के. राम. ने अपने डाक्टरेट व डी. लिट् के अनुभवों से सीख दी। सी. ई. ओ. इंजीनियर ओंकार बागरिया ने विश्वविद्यालय की प्रगति और उपलब्धियों के बारे में बताया। डीन पी. पी. मित्रा ने कार्यक्रम की जानकारी दी तथा विभाग अध्यक्ष डॉ शिल्पा राव रस्तोगी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। 
 


Content Editor

Chandra Prakash

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News