जयपुर विद्युत वितरण निगम के अधिशासी अभियंता ने लाइनमैन को मारा चप्पल, जानिए क्या है पूरा मुद्दा ?

Wednesday, Nov 06, 2024-06:04 PM (IST)

 

झालावाड़, 6 नवंबर 2024 । भवानीमंडी क्षेत्र की अलावा ग्राम पंचायत के गांव खेता खेड़ा में जयपुर विद्युत वितरण निगम की विजिलेंस टीम को कार्रवाई करने पहुंची । इस दौरान विजिलेंस की टीम को कार्रवाई करने से पहले ग्रामीणों ने रोका । इसके बाद विधायक ने विजिलेंस की टीम को फोन करके कार्रवाई नहीं करने को कहा तो अधिशासी अभियंता का गुस्सा फूट पड़ा। 

PunjabKesari

उन्होंने बार-बार कहने के बाद भी खंभे पर नहीं चढ़ रहे बिजली विभाग के लाइन मैन को चप्पल मार दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है । वायरल वीडियो में जयपुर विद्युत वितरण निगम के अधिशासी अभियंता विजिलेंस शंभुनाथ प्रसाद एक बिजली के खंभे के पास सीढ़ी लगाकर खड़े संविदाकर्मी लाइनमैन को बार-बार खंभे पर चढ़ने के लिए कह रहे हैं । लेकिन बार-बार कहने के बाद भी संविदाकर्मी खंभे पर नहीं चढ़ता है। 

PunjabKesari

इस दौरान ग्रामीण जोर-जोर से चिल्लाकर विरोध करने लगते है....इसी बीच एक ग्रामीण अपने मोबाइल से डग विधायक कालूराम को फोन लगाता है और अभियंता को बात करने के लिए कहता है। कुछ बात होने के बाद अभियंता फोन लौटा देते हैं और तुरंत चप्पल खोलकर लाइनमैन मार देते हैं। जिसके बाद लाइनमैन भाग जाता है और पीछे से अभियंता भी अपनी कार में बैठकर चले जाते हैं।

PunjabKesari
 


Content Editor

Chandra Prakash

सबसे ज्यादा पढ़े गए