ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने किया 1.90 करोड़ से अधिक के कार्यों शिलान्यास

Wednesday, Nov 27, 2024-05:27 PM (IST)

 

कोटा, 27 नवंबर 2024 । ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने बुधवार को सांगोद में 1 करोड़ 90 लाख रुपए से अधिक की लागत से होने वाले विभिन्न कार्यों का शिलान्यास किया। शिलान्यास समारोह जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सहायक अभियंता कार्यालय सांगोद में आयोजित हुआ। इस दौरान मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अंतर्गत नवसृजित अधिशासी अभियंता कार्यालय की स्थापना और शुभारंभ भी किया गया। 

 

PunjabKesari

 

हर घर को शुद्ध पेयजल और हर खेत को सिंचाई का पानी पहुंचाना हमारा संकल्प-हीरालाल नागर

ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि सांगोद विधानसभा क्षेत्र में हर घर को शुद्ध पेयजल और हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचाना हमारा संकल्प है। राजस्थान सरकार के माध्यम से इस संकल्प की पूर्ति के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।

 

PunjabKesari

 

मंत्री नागर ने कहा कि कभी सांगोद कस्बे में एक मटके पानी की भी किल्लत हुआ करती थी, लेकिन हम यह प्रयास कर रहे हैं कि आने वाले 20 वर्षों तक सांगोद नगर में पीने के पानी की कोई समस्या ना हो।

 

PunjabKesari

 


Content Editor

Chandra Prakash

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News