डॉ. गर्ग ने गोकुल बस्ती में प्राथमिक विद्यालय भवन का किया शिलान्यास |

10/8/2023 5:26:10 PM

भरतपुर : तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने गोकुल बस्ती के प्राथमिक विद्यालय भवन का रविवार को शिलान्यास किया। भवन का निर्माण भरतपुर इलेक्ट्रीसिटी लि. द्वारा 12.5 लाख रुपये की लागत से किया जायेगा। शिलान्यास के बाद आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुये कहा कि गोकुल बस्ती में संचालित प्राथमिक विद्यालय के पास स्वयं का भवन नहीं था। ऐसी स्थिति में भरतपुर इलेक्ट्रीसिटी कम्पनी द्वारा सीएसआर के तहत् भवन का निर्माण कराया जा रहा है। जिसमें दो कक्षा कक्ष, बरामदा व चार दीवारी का निर्माण कराया जायेगा। उन्होंने बस्ती वासियों से आग्रह किया कि वे अपने बालक बालिकाओं को शिक्षित बनाये ताकि वे पढ लिखकर समाज की मुख्य धारा में शामिल हो सके। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर निगम के मेयर अभिजीत कुमार ने की जिन्होंने विश्वास दिलाया कि स्कूल के लिये नगर निगम द्वारा भी अन्य सुविधाऐं मुहैया कराई जायेंगी। कार्यक्रम में बीईएसएल के आकाश सक्सैना, बीईएसएल के पीआरओ सुधीर प्रताप सिंह, सेवर के ब्लॉक अध्यक्ष दीनदयाल जाटव, बस्ती के जगदीश, मदनमोहन शर्मा, अमित गौरावर सहित बस्ती के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Afjal Khan

Advertising