डॉ. गर्ग ने मुरवारा गांव में विकास कार्यों का किया लोकार्पण व शिलान्यास |

10/4/2023 3:59:10 PM

भरतपुर में तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने मुरवारा गांव में 1 करोड 43 लाख रुपये की लागत से बनने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन, विधायक निधि से 9 लाख रुपये की लागत से बनने वाले सीमेंट इंटरलॉकिंग ईट खरंजा निर्माण का शिलान्यास एवं 7 लाख रुपये की विधायक निधि से बने सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधान निहलासिंह ने की। समारोह में डॉ. गर्ग ने कहा कि वे क्षेत्र के विकास के संकल्प को लेकर कार्य करा रहे हैं और उनका सपना है कि क्षेत्र के गांवों में भी शहर जैसी सुविधाऐं मिलें। उन्होंने कहा कि वे प्रयास कर रहे है कि भरतपुर मेडीकल एवं एज्युकेशन हब बने। जिसके लिए नवीन प्रशिक्षण केन्द्र खोले जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन का निर्माण होने के बाद गांव एवं आस पास के रोगियों को बेहतर चिकित्सा सुविधाऐं मिलना प्रारंभ हो जायेंगी। बिजली तंत्र की मजबूती के लिये नये जीएसएस स्थापित कराये जा रहे हैं और 400 केवी. का जीएसएस कुम्हेर क्षेत्र में बनाया जायेगा। जिसकी स्वीकृति प्राप्त हो गई है। इस अवसर पर पूर्व प्रधान निहालसिंह ने अपने विचार व्यक्त करते हुये कहा कि पिछले 5 वर्षों में रिकॉर्ड विकास के कार्य हुये हैं जिन्हें कभी नहीं भूलाया जा सकेगा। प्रारंभ में मुरवारा के सरपंच रविपाल ने सभी का स्वागत करते हुये कहा कि उनके क्षेत्र में विधायक निधि एवं अन्य योजनाओं के तहत् सर्वाधिक विकास के कार्य कराये गये हैं। कार्यक्रम में प्रधान सतीश सोगरवाल, सरपंच बच्चू सिंह, नेमसिंह, पार्षद अशोक लवानियां, विजय भारती, दिनेश मुरवारा, पंचायत समिति सदस्य तेजपाल, तेजसिंह, माधो महेश शर्मा, गिर्राज जाटव, देवीसिंह जाटव, हरिओम शर्मा, डॉ. किशन सिंह, करन सिंह, भगवान सिंह, केदार शर्मा, विकास अधिकारी विजयपाल आदि उपस्थित थे।

Afjal Khan

Advertising