भरतपुर में परकोटा वासियों को डॉ. गर्ग ने वितरित किए पट्टे |
Sunday, Oct 08, 2023-07:18 PM (IST)
भरतपुर : तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने शहर के वार्ड 34 के कच्चा परकोटा वासियों को पट्टों का वितरण किया। इस अवसर पर नगर निगम के मेयर अभिजीत कुमार एवं आयुक्त श्रीमती बीना महावर उपस्थित थे। पट्टा वितरण के अवसर पर डॉ. गर्ग ने कहा कि नगर निगम द्वारा पट्टों का वितरण घर-घर जाकर किया जा रहा है ताकि पट्टा प्राप्त करने वाले लोगों को समय पर पट्टे प्राप्त हो सकें। उन्होंने कहा कि किसी के भी पट्टे का नहीं रोका जायेगा और प्रशासन शहरों के संग अभियान की अवधि आगामी मार्च 2024 तक बढा दी है ताकि सभी लोगों को पट्टे मिल सके। उन्होंने कहा कि पट्टे प्राप्त करने के बाद पट्टाधारी अपने मकान पर बैंकों से ऋण भी प्राप्त कर सकते है। अन्त में पार्षद विष्णु मित्तल ने सबका आभार व्यक्त किया।