पश्चिम बंगाल की घटना के विरोध में चिकित्सकों ने एक घंटे तक किया कार्य बहिष्कार, काली पट्टी बांधकर कार्य करने का लिया निर्णय
Friday, Aug 16, 2024-02:13 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2024_8image_14_12_149961951thum.jpg)
जैसलमेर, 16 अगस्त 2024 । जैसलमेर के सरकारी जवाहिर अस्पताल के डॉक्टरों ने शुक्रवार को एक घंटे तक कार्य बहिष्कार कर पश्चिम बंगाल में हुई घटना का विरोध जताया । इस दौरान सभी चिकित्सकों ने काली पट्टी भी बांधी और दिन भर काली पट्टी बांधकर ही कार्य करने का निर्णय लिया।
पश्चिम बंगाल घटना पर चिकित्सकों ने की कड़ी निंदा
दरअसल, पश्चिम बंगाल के आरजी कर मेडिकल कॉलेज कोलकाता में महिला रेजिडेंट डॉक्टर के साथ दुष्कर्म कर उसकी निर्मम हत्या करने की डॉक्टरों ने कड़ी निंदा की है। इसके साथ ही इस अमानवीय घटना से परेशान होकर शांति पूर्ण तरीके से न्याय की मांग कर रहे डॉक्टर्स पर भीड़ द्वारा किए गए जानलेवा हमले के विरोध में जैसलमेर के डॉक्टरों नें एक घंटे का कार्य बहिष्कार किया।
डॉ. चन्दन सिंह तंवर ने इस मौके पर बताया कि यहां पर रेजिडेंट डॉक्टर तो नहीं है, लेकिन अरिस्दा से संबंध रखने वाले सभी डॉक्टर एक घंटे की हड़ताल पर रहे। इस दौरान सभी ने इस घटना का विरोध करते हुए काली पट्टी बांधकर अपना विरोध भी जताया। उन्होने बताया कि इस वीभत्स अपराध में शामिल वास्तविक अपराधियों को चिन्हित कर गिरफ्तार करने की मांग है। इसके साथ ही दिवंगत डॉक्टर को न्याय मिले और सभी डॉक्टरों के कार्य स्थल पर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की मांग है। वही आगे से जो संगठन के निर्देश आएंगे उस निर्देश अनुसार आगे का निर्णय लिया जाएगा।