बारां में जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ

Friday, Jan 17, 2025-06:35 PM (IST)

बारां। खेल व्यक्तित्व विकास का आईना होता है, खेल ही सद्भावना बढ़ाता है। खेल के मैदान गुणो की खान होता है जो व्यक्ति को आदर्श व्यक्ति बनने के लिए प्रेरित करता है। उक्त उद्बोधन जिला फुटबाल संघ के तत्वाधान में आयोजित जिलास्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष नंदलाल सुमन ने व्यक्त किए। उन्होंने खिलाड़ियों को बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर अपना सर्वश्रेष्ठ कौशल दिखाने का आह्वान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष भीमराज चौधरी ने की वही विशिष्ट अतिथि भाजपा के बद्रीप्रसाद मेघवाल थे।

अतिथियों के खेल मैदान पहुंचने पर फुटबॉल संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष निर्मल माथोडिया, सचिव अब्दुल अजीज, फारूक अहमद, प्रदीप हाडा, सुमित चौधरी, सतीश सिंह, अमन, पवन, कालूलाल गुर्जर, प्रेमचंद, शराफत अली, मोहम्मद आसिफ आदि ने स्वागत अभिनंदन किया। जिला फुटबाल संघ के प्रवक्ता सुनील शर्मा ने बताया कि उद्घाटन का पश्चात आयोजित प्रथम मैच हाडोती क्लब बारां और अरडान के मध्य खेला गया, जिसमें हाड़ोती क्लब 4-0 से विजेता रही। वहीं दूसरा मैच जय हिंद क्लब छीपाबड़ौद और मार्डन क्लब अंता के मध्य खेला गया, जिसमें जय हिन्द क्लब 4-0 से विजेता रही। प्रतियोगिता के आधार पर जिले की टीम का चयन किया जाएगा जो अंडर 21 व जूनियर राज्यस्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेगी।
 


Content Editor

Ishika Jain

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News