नगरपालिका को मोहल्लों में साफ सफाई और पानी निकासी समस्याओं का समाधान करने के दिए निर्देश

Friday, Nov 15, 2024-04:13 PM (IST)

डीग। जिला कलेक्टर डीग उत्सव कौशल की अध्यक्षता में सीकरी में उपखंड स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की गई। जनसुनवाई में सीकरी कस्बे में गंदे पानी के निकासी की समस्या को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने नगरपालिका सीकरी के ईओ को निर्देशित किया कि वे समस्या पर संज्ञान ले एवं आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। खुले नालों को ढकवाने, वार्ड नंबर 6 में सफाई करवाने, बंदरों को पकड़ने, अतिक्रमण हटाने सहित अन्य प्रकरणों पर नगरपालिका को निर्देशित किया गया कि वे समयबद्ध तरीके से समस्याओं का समाधान करवाए। परिवादियों द्वारा कलेक्टर को ट्रांसफार्मर की समस्या, जाटव मोहल्ले में बिजली व्यवस्था की स्थिति, जगह-जगह पर स्ट्रीट लाइट सही करवाने, बिजली खंभा हटाने, जमीनी विवाद की समस्या का समाधान करने, शमशान भूमि की चार दिवारी व रास्ता बनाने सहित अन्य समस्याओं से अवगत कराया गया। इस संबंध में श्री कौशल ने जेवीवीएनएल, सार्वजनिक निर्माण विभाग, राजस्व विभाग तथा पंचायती राज विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह समस्याओं को चिन्हित कर तत्काल आमजन को राहत पहुंचाएं।

 

PunjabKesari

 

इस दौरान कुल 63 परिवाद प्राप्त हुए। जिला कलेक्टर ने आमजन की परिवेदनाएं सुनते हुए मौके पर ही अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने परिवादियों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं और सुझावों पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएंगी। जिला कलेक्टर ने जिला स्तरीय अधिकारियों को ब्लॉक में जाकर नियमित निरीक्षण करने और आमजन से रूबरू होने के निर्देश दिए।पेयजल और विद्युत सुचारू आपूर्ति, चिकित्सा सुविधाओं और सड़क विकास सहित अन्य कार्यों की सुनिश्चितता के निर्देश दिए गए। श्री कौशल ने महिला एवं बाल विकास, शिक्षा एवं अन्य विभागों से सम्बंधित योजनाओं के लाभ भी आमजन तक पूर्णता सुनिश्चित करने को कहा। शिविर में परिवादियों से परिवाद/शिकायत के आवेदन पत्र लिए जाकर प्राप्ति रसीद दी गई। अब उपखंड अधिकारी स्तर से परिवादों को राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। इससे परिवादों पर हुए कार्यों की राज्य स्तर से भी निगरानी रखी जा सकेगी।
 


Content Editor

Kuldeep Kundara

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News