यूरोप में धोली मीणा ने घाघरा लुगड़ी पहनकर उड़ाया प्लेन तो बनी चर्चा का विषय
Tuesday, Oct 29, 2024-04:31 PM (IST)
दौसा, 29 अक्टूबर 2024 । दौसा की बहू धोली मीणा ने लुगड़ी पहनकर प्लेन उड़ाया, जिसके चलते एक बार फिर दौसा की बहू धोली मीणा सुर्खियों में आ गई । वैसे धोली मीणा की यूरोप में अपने राजस्थानी परिवेश पहनने के कारण एक अलग पहचान बन चुकी है ।
सात समंदर पार लहराया राजस्थानी संस्कृति का परचम
अबकी बार तो धोली मीणा ने कमाल ही कर दिया है। जिसके चलते एक बार फिर सात समंदर पार राजस्थानी संस्कृति का परचम लहराता हुआ नजर आया । जब यूरोप के आसमान में राजस्थानी घाघरा-लुगड़ी पहनकर धोली मीणा ने प्लेन उड़ाया तो मारवाड़ियों का सिर विश्व में गर्व से ऊंचा हो गया । जहां दौसा की धोली मीणा फेमस पीली-लुगड़ी और झलरी का लहंगा पहने यूरोप में प्लेन चलाती हुई नजर आ रही है ।
धोली मीणा ने भारतीय महिलाओं को दिया ये संदेश
धोली मीणा ने इसके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए तो लोग अब धोली मीणा की जमकर तारीफ कर रहे हैं । इसके बाद धोली मीणा ने बताया कि इसके माध्यम से वो भारतीय महिलाओं को यह संदेश देना चाहती है कि महिलाएं किसी से कम नहीं है । ठान ले तो कुछ भी कर सकती है, बल्कि जरूरत सिर्फ अपने आत्मबल को पहचानने की है। अपने आसमान की ओर कदम बढ़ाने की है।
महिलाओं को विपरित परिस्थितियों में भी धैर्य नहीं खोना चाहिए- धोली मीणा
आज की महिलाएं अपनी मेहनत से इतिहास रच रही हैं। महिला अबला नहीं वह एक शक्ति है। धोली मीणा ने आगे कहा कि महिलाओं को विपरीत परिस्थितियों में भी साहस एवं धैर्य नहीं खोना चाहिए। महिला चाहे गृहिणी हो या सर्विस करती हो, हमेशा समाज में महिलाओं के घर से बाहर निकलने की पाबंदी होती है। उसका विरोध होना चाहिए। उन्हें भी पुरुषों के बराबर हक मिलना चाहिए।