बजरंग दल के नगर संयोजक को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

Thursday, Sep 19, 2024-05:29 PM (IST)

वाई माधोपुर, 19 सितंबर 2024 । जिला मुख्यालय के पुराने शहर के हरसहाय जी का कटला निवासी सर्व हिंदू समाज के दर्जनों महिला पुरूष गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे और जमकर प्रदर्शन किया। साथ ही कलेक्टर एवं एसपी को ज्ञापन देकर बजरंग दल के नगर संयोजक नरेश सिंधी को गिरफ्तार करने की मांग की। 

हरसहाय जी का कटला निवासी लोगों ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि हरसहाय जी का कटला में रियासत काल के समय से ही मोर चुग्गा के लिए चौक की जगह है। जिस पर बजरंग दल का नगर संयोजक नरेश सिंधी अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर गौसेवा के नाम पर पशु चिकित्सालय बनवाने के नाम पर जबरन कब्जा करना चाहता है। 

स्थानीय लोगों ने बताया कि मंगलवार शाम को नरेश सिंधी अपने 50-60 साथियों के साथ मोर चुग्गा स्थल पहुंचा और जबरन मोर चुग्गा स्थल सहित बेशकीमती चौक की जगह पर कब्जा करने की कोशिश की। इस दौरान हरसहायजी का कटला निवासी लोगों ने विरोध किया तो नरेश सिंधी ने सत्यनानारायण अग्रवाल उर्फ सत्तू पहलवान पर हमला कर दिया। जिससे उनके सिर और हाथ में चोट आई। मामले को लेकर सत्तू पहलवान ने कोतवाली थाने में आरोपी नरेश सिंधी के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करवाया। 

PunjabKesari

वहीं मोहल्लेवासियों का कहना है कि मंगलवार की घटना के बाद बुधवार शाम को नरेश सिंधी ने फेसबुक पर लाइव आकर मोहल्लेवासियों को धमकी दी और मौके पर पहुंचकर मोर चुग्गा वाली जगह पर कब्जा करने की कोशिश की। मोहल्लेवासियों द्वारा विरोध करने पर नरेश सिंधी व उसके साथ आए असमाजिक तत्वों ने मोहल्ले की महिलाओं के साथ अभद्रता की। घटना को लेकर गुरुवार को हरसहायजी का कटला निवासी सर्व हिन्दू समाज के दर्जनों महिला-पुरुष कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलक्ट्रेट के समक्ष विरोध प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर आरोपी नरेश सिंधी को गिरफ्तार करने की मांग की। स्थानीय लोगों का कहना है कि नरेश सिंधी बजरंग दल का पदाधिकारी है जो तथाकथित गुंडा तत्वों को साथ लेकर गौ-सेवा के नाम पर बेशकीमती चुग्गा स्थल को हड़पना चाहता है। मोहल्लेवासियों का कहना है कि अगर नरेश सिंधी और उसके साथियों को तीन दिन में गिरफ्तार नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।


Content Editor

Chandra Prakash

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News