दिल्ली सांसद परवेश वर्मा जोधपुर पहुंचे भाजपा पदाधिकारी की ली बैठक |

10/8/2023 8:08:56 PM

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहब सिंह वर्मा के पुत्र और पश्चिम दिल्ली से सांसद परवेश वर्मा आज जोधपुर पहुंचे और सर्किट हाउस में भाजपा के पदाधिकारी के साथ बैठक की, वर्मा ने कहा कि राजस्थान में इलेक्शन होने के नाते पार्टी ने जाने का आदेश दिया मेरे पिता भी राजस्थान में हर बार चुनाव में आते थे राजस्थान से हमारा पुराना नाता है और यहां हमारी रिश्तेदारियां भी है पार्टी के आदेश के बाद यहां चुनाव प्रचार के लिए आए हैं गहलोत सरकार को देश की सबसे भ्रष्ट सरकार बताते हुए वर्मा ने अशोक गहलोत सरकार को घेरा और दावा किया की दो तिहाई बहुमत से राजस्थान में भाजपा की सरकार बनने जा रही है राजस्थान में शिक्षक ट्रांसफर पर पैसा लिया जाता है महिला अपराधों में राजस्थान नंबर वन है ऐसा कोई पेपर नहीं जो आउट नहीं हुआ हो हर जगह गहलोत सरकार भ्रष्ट पाई गई है सब चाहते हैं कि आप राजस्थान में डबल इंजन की सरकार बने मोदी जी के साथ में राजस्थान भी चले ताकि विकास और तेजी से हो चार राज्यों में चुनाव है और भाजपा का फोकस चारों राज्यों पर है हमारी कोशिश है कि चारों ही राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बने ताकि देश में मजबूती आए स्टेट में भाजपा की सरकार होती है तो केंद्र और ज्यादा सहयोग देता है और उसे सहयोग करता है और ज्यादा अस्पताल कॉलेज और विश्वविद्यालय खुलेंगे और विकास होगा मुख्यमंत्री ने अपने होटल बनाए अपने घर वालों के की जेब भरने का काम किया और एक तरफ में भारतीय जनता पार्टी के हमारे नेता प्रधानमंत्री जी देश को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं आज हमने जी-20 देखा हमने महिला आरक्षण का बिल देखा और तमाम ऐसे मुद्दे जहां पर भारत सरकार जो है बहुत आगे अपना बढ़-चढ़कर कम कर रही है इसलिए राजस्थान भी साथ चलेगा मोदी जी के तो राजस्थान भी आगे बढ़ेगा हमारे सर्वें हुए हैं जिनमें भारतीय जनता पार्टी बड़ी बहुमत से सरकार बना रही है |


Content Editor

Afjal Khan

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News