पंजाब केसरी की खबर का असर, जिला अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन फिर से शुरू, मरीजों को बड़ी राहत

Monday, Nov 04, 2024-12:47 PM (IST)

 

जैसलमेर, 4 नवंबर 2024। जैसलमेर के गंभीर व आपातकालीन मरीजों के लिए अच्छी खबर है कि जैसलमेर के जिला अस्पताल में दो महीने से बंद पड़ी सीटी स्कैन मशीन एक बार फिर से शुरू हो गई है,  जिससे मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी। 

PunjabKesari

आपको बता दें कि लंबे समय से बंद पड़ी इस सीटी स्कैन मशीन के मुद्दे को पंजाब केसरी ने प्रमुखता से उठाया था। उसके बाद अस्पताल व जिला प्रशासन हरकत में आया और आज गरीब मरीजों के लिए एक बार फिर से सीटी स्कैन मशीन शुरू हो गई है। 

जिला अस्पताल के सीटी स्कैन टेक्नीशियन राजकुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मशीन की खराब ट्यूब को ठीक करवा दिया गया है और डेमो पेशेंट पर जांच सफल रही है। अब अस्पताल में सीटी स्कैन की सुविधा दोबारा से उपलब्ध हो गई है, जिससे मरीजों को बाहर जाकर स्कैन कराने की आवश्यकता नहीं होगी। 

PunjabKesari

टेक्नीशियन राजकुमार ने यह भी कहा कि मशीन पूरी तरह से ठीक है और अब किसी भी तरह की दिक्कत की उम्मीद नहीं है। इस सुविधा के शुरू होने से मरीजों और उनके परिवारों ने राहत की सांस ली है और अब वे यहीं पर अपनी जांचें करवा सकेंगे।
 


Content Editor

Chandra Prakash

सबसे ज्यादा पढ़े गए