नेट का एग्जाम बीच में छोड़कर निकले कैंडिडेट, कहा- बार-बार कंप्यूटर बंद हुआ, पेपर लीक का शक, हंगामे पर पहुंची पुलिस
Monday, Jul 28, 2025-02:44 PM (IST)

अलवर में सीएसआईआर नेट के एग्जाम सेंटर से अभ्यर्थियों ने पेपर बीच में छोड़कर बाहर आ गए। अभ्यर्थियों ने कहा-एग्जाम सेंटर पर आधी लैब के कम्प्यूटर बंद पड़े थे। कभी कम्प्यूटर शट डाउन हो जाते तो कभी सर्वर डाउन हो जाता था।
लगातार आ रही इन तकनीकी समस्याओं से परेशान होकर अभ्यर्थियों को परीक्षा में गड़बड़ी का शक हुआ। आधे अभ्यर्थी 10.30 बजे एग्जाम को बीच में ही छोड़कर बाहर आने लगे। हालांकि एग्जाम सेंटर प्रशासन ने उन्हें बाहर जाने से रोक दिया। अभ्यर्थियों ने सेंटर के अंदर ही हंगामा शुरू कर दिया।
स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस को बुलाना पड़ा। पुलिस ने अभ्यर्थियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे एग्जाम देने को तैयार नहीं हुए। इस दौरान कुछ छात्राएं भावुक भी हो गई। मॉडर्न इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एण्ड रिसर्च सेंटर (एमआईटीआरसी) सुबह 9 बजे से शुरू हुआ यह एग्जाम दोपहर 12 बजे तक चला।
अभ्यर्थियों को पेपर लीक होने का शक
अभ्यर्थी नरेश और विनय कुमार ने बताया- सीएसआईआर नेट लाइफ साइंस का एग्जाम सुबह 9 बजे से शुरू हुआ था। अभ्यर्थियों को एक घंटे पहले एंट्री दी गई, लेकिन सुबह साढ़े 10 बजे तक लैब के कम्प्यूटर सर्वर डाउन हो गए। अभ्यर्थियों को पेपर लीक होने का शक हुआ। उसके बाद आधे अभ्यर्थी एग्जाम छोड़कर बाहर आ गए। इस सेंटर पर करीब 200 अभ्यर्थी हैं। अभ्यर्थियों ने बताया- तकनीकी समस्याएं लगातार परेशान करती रहीं - कभी माउस काम नहीं कर रहा था तो कभी कीबोर्ड। प्रश्नों पर क्लिक नहीं हो पा रहा था और कुछ समय बाद कंप्यूटर से प्रश्न गायब हो जाते थे।
समय पर रोल नंबर तक नहीं दिए गए। उन्हें कहा गया कि कहीं भी बैठ जाएं। 9:30 बजे उन्हें पेपर लॉगिन करवाया गया। परीक्षा में कोई इनविजिलेटर मौजूद नहीं था। अभ्यर्थी आपस में बात कर रहे थे और उन्हें कोई रोक-टोक नहीं रहा था। बाकी अलवर के दूसरे सेंटर पर परीक्षा चलती रही। केवल इसी सेंटर पर यह दिक्कत हुई।
पेपर समाप्त होने के बाद भी अभ्यर्थी रुके हुए
सदर थाना एसएचओ रमेश सैनी ने बताया कि एमआईटीआरसी कॉलेज में नेट एग्जाम के दौरान कुछ अभ्यर्थी पेपर के बीच में ही बाहर आ गए। अभ्यर्थियों का आरोप था कि एग्जाम में गड़बड़ी हो रही है और उनके कंप्यूटर काम नहीं कर रहे थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। एसएचओ ने बताया कि पेपर समाप्त होने के बाद भी करीब 50 अभ्यर्थी वहां रुके हुए हैं