बदमाशों में पुलिस का खौफ खत्म, दिनदहाड़े लाखों की लूट
Wednesday, Nov 06, 2024-03:26 PM (IST)
उदयपुर, 6 नवंबर 2024 । शहर के सुखेर थाना क्षेत्र के न्यू अशोक विहार में बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े एक घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस के अनुसार, 65 वर्षीय अनिता पोरवाल अपने घर में अकेली थी, जब एक युवक ने दरवाजा खटखटाया और कहा कि उनकी बॉल घर के अंदर गिर गई है। महिला ने युवक की बात पर विश्वास करके दरवाजा खोल दिया।
भरोसा करते हुए अनिता ने युवक को घर में बुला लिया। अंदर आते ही युवक ने पानी पीने के लिए कहा। जैसे ही अनिता किचन से पानी लेकर आई, बदमाश ने उसे धक्का देकर सोफे पर गिरा दिया और उसका मुंह दबा दिया। महिला को यह समझने का मौका नहीं मिला कि क्या हो रहा है, बदमाश ने उसके हाथों से 18 तोले सोने के चार कड़े निकाल लिए। इसके बाद, उसे कमरे में बंद कर बदमाश ने बैडरूम में रखी अलमारी खोली और एक मंगलसूत्र तथा दो सोने की चेन लेकर फरार हो गया। घटना के दौरान बदमाश लगातार महिला को जान से मारने की धमकी देता रहा।
बदमाशों के भागने के बाद पीड़िता ने मचाया शोर
पीड़िता ने बताया कि इस दौरान बदमाश के तीन साथी घर के बाहर खड़े थे, जो उसे बचाने से रोकने का काम कर रहे थे। जब बदमाश भाग गए, तो डरी-सहमी अनीता ने शोर मचाया, जिससे पड़ोसी मौके पर पहुंचे और दरवाजा खोला। पूरी घटना का पता चलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा और सुखेर थाना अधिकारी हिमांशु सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
पास ही नवकार भवन में चल रहा था प्रवचन, बेखौफ थे बदमाश
इस बीच, वार्ड नंबर 64 के पार्षद राकेश जैन ने बताया कि घटना वाले घर के पास ही नवकार भवन में प्रवचन चल रहा था, जहां लगभग 300-400 लोग मौजूद थे। इसके बावजूद भी बदमाशों ने निर्भीक होकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। उन्होंने यह भी बताया कि घटना के दौरान एक बदमाश ने किचन से मिठाई भी खाई थी और बाद में उल्टी कर दी थी। एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर उल्टी के साथ-साथ घर में बदमाशों के छूने के निशान भी सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं। मामले की जांच जारी है।