जिला कारागृह में मनाया अपराधी सुधार दिवस

Thursday, Oct 03, 2024-05:32 PM (IST)

डूंगरपुर, 3 अक्टूबर 2024 । 1 अक्टूबर से मनाया जाने वाले समाज कल्याण सप्ताह में तीसरे दिवस के कार्यक्रम के अंतर्गत 3 अक्टूबर, गुरूवार को अपराधी सुधार दिवस के रूप में जिला कारागृह में मनाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला विधिक सेवा सेवा प्राधिकरण के सचिव कुलदीप सूत्रकार रहे। 

 

PunjabKesari

 

इन्होंने बंदियों को न्यायिक सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। अध्यक्षता सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक अशोक शर्मा ने बंदियों को जीवन के मुख्य धारा व अपराध मुक्त रहकर समाज से जुड़े रहना व जेल में किसी बंदी की खोज खबर घर वालों को नहीं है, तो उसकी खबर उनके घर वालों तक पहुंचने का ठोस आश्वासन दिया। विशिष्ट अतिथि के रूप में जेलर मुकेश गायरी द्वारा बंदियों को उनके जेल में रहकर सद् आचरण द्वारा सजा में जो रियायतें न्यायालय द्वारा दी जाती है, उसकी जानकारी दी । साथ ही सहायक निदेशक एवं सामाजिक सुरक्षा अधिकारी पिंकी मीणा ने समाज कल्याण सप्ताह के दौरान विभिन्न दिवस पर मनाए जाने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी। बंदियों द्वारा भजन कीर्तन की प्रस्तुति दी गई। 

 

कार्यक्रम का संचालन छात्रावास अधीक्षक मोहन मीणा द्वारा किया गया। इस दौरान जेल से मयंक पाटीदार, राहुल पाटीदार मुकेश अहारी संतोष कुमारी इत्यादि स्टाफ मौजूद रहा। समाज कल्याण विभाग से थावरचंद भगोरा, विनय छगण व बदामी लाल परमार इत्यादि स्टाफ तथा 160 बंदी मौजूद रहे। कार्यक्रम का धन्यवाद आभार उप जेलर हरिश्चंद्र यादव द्वारा दिया गया।
 


Content Editor

Chandra Prakash

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News