सामाजिक सद्भाव के संदेश के साथ खेला गया क्रिकेट मैच, नाइस क्रिकेट क्लब महवा विजेता

Monday, Dec 22, 2025-02:36 PM (IST)

महवा (दौसा)। सामाजिक सद्भाव, भाईचारे और आपसी सौहार्द को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उपखंड मुख्यालय महवा में एक मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। यह मुकाबला महवा के डॉ. अब्दुल कलाम खेल मैदान में नाइस क्रिकेट क्लब एकादश महवा और एस.एन. सुपर सिक्सर्स (द्वितीय टीम महवा) के बीच खेला गया।

मैच में नाइस क्रिकेट क्लब महवा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। निर्धारित 12 ओवर में नाइस क्रिकेट क्लब ने 6 विकेट खोकर 128 रन बनाए और एस.एन. सुपर सिक्सर्स को जीत के लिए 129 रनों का लक्ष्य दिया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए द्वितीय टीम महवा (एस.एन. सुपर सिक्सर्स) की पूरी टीम 105 रन पर सिमट गई। इस तरह नाइस क्रिकेट क्लब महवा ने यह मुकाबला 22 रनों से जीतकर अपने नाम किया।

आयोजन का उद्देश्य और सम्मान समारोह
इस अवसर पर आयोजनकर्ता समाजसेवी आबिद कुरैशी ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए समाज में सद्भावना, भाईचारे और आपसी सहयोग बनाए रखने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि खेल न केवल प्रतिस्पर्धा का माध्यम है, बल्कि समाज को जोड़ने की एक मजबूत कड़ी भी है।

मैच के समापन पर विजेता और उपविजेता दोनों टीमों को ट्रॉफी, मेडल और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। वहीं, शानदार प्रदर्शन के लिए नाइस कुरैशी को मैन ऑफ द मैच चुना गया और अतिथियों द्वारा उन्हें विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस आयोजन ने खेल के माध्यम से सामाजिक एकता और सौहार्द का सशक्त संदेश दिया, जिसे खिलाड़ियों और दर्शकों ने समान रूप से सराहा।
 


Content Editor

Kuldeep Kundara

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News