मेडल पाने वालों में से कुछ खड़े हो गए देश को तोड़ने वालों की लाइन में : मदन दिलावर
Monday, Dec 23, 2024-08:24 PM (IST)
उदयपुर, 23 दिसम्बर 2024 । शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि शिक्षा में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले कुछ लोग देश को तोड़ने और नुकसान पहुंचाने वालों की लाइन में खड़े हो गए हैं क्योंकि उनमें संस्कारों की कमी थी। यदि उनमें संस्कार होते, तो वे देश को मजबूत करने, मान-सम्मान बढ़ाने और जरूरतमंदों की सेवा करने में जुटे होते। वे सोमवार को यहां राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, रेजीडेंसी मधुबन में छात्राओं को विंटर किट वितरण कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि जिस गति से देश को नुकसान पहुंचाने वालों की संख्या बढ़ रही है, उतनी तेजी से हम संस्कारवान लोग नहीं बढ़ा पा रहे हैं। इसके चलते कई लोग बहकावे में आकर मुख्यधारा से अलग हो रहे हैं। उन्होंने शिक्षा में संस्कारों के समावेश पर जोर देते हुए कहा कि इसके अभाव में शिक्षा का कोई अर्थ नहीं रह जाएगा। महाराणा प्रताप, पन्नाधाय और भामाशाह का स्मरण करते हुए दिलावर ने कहा कि पूरा देश मेवाड़ की धरती से प्रेरणा लेता है। उन्होंने गाय के दूध की महिमा का उल्लेख करते हुए कहा कि बच्चों को अच्छा और बुद्धिमान बनाने के लिए गाय का दूध सर्वोत्तम है।
मीडिया से बातचीत में शिक्षा मंत्री दिलावर ने कहा कि गाय का दूध सर्वोत्तम है और यह पूरी दुनिया जानती है। उन्होंने कहा कि गाय को सभी धर्मों में पूजनीय माना गया है। भगवान श्रीकृष्ण भी गाय चराने जाते थे। उन्होंने कहा कि गाय का दूध पीने से व्यक्ति बुद्धिमान, चुस्त और स्वस्थ बनता है।