भ्रष्टाचार : मनरेगा योजना में MMS सिस्टम से खुल रही घोटाले की पोल, स्क्रीन शॉट के फोटो अपलोड कर शत प्रतिशत उपस्थिति दर्ज
Monday, Aug 12, 2024-07:13 PM (IST)

झालावाड़, 12 अगस्त 2024 । प्रदेश में चाहें सरकार बदल गई, लेकिन मनरेगा में हो रहे भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने में सरकार विफल साबित हो रही है । सरकार भले ही जीरो टॉरलेंस नीति का ढोल पीट रही हो, लेकिन इसकी जमीनी धरातल पर तस्वीरें साफ तौर से देखा सकता है, कि कैसे कथनी-करनी में अन्तर हैं । केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना में लाखों मजदूर काम कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं । उनके जीवन यापन में यह योजना महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, लेकिन अब यह योजना पूरी तरह भ्रष्टाचार की भेंट चढ़कर रह गई है ।
मनरेगा योजना में बड़े पैमाने पर घोटाला देखने को मिल रहा है । जी हां, झालावाड़ जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत सुनेल में पौधरोपण का काम 1 जुलाई से लेकर 12 जुलाई 2024 तक चला । बरसात होती रही, मस्टरोल चलती रही, मस्टरोल में फर्जीवाड़ा किया जा रहा हैं ।
MMS सिस्टम से खुल रही घोटाले की पोल
मनरेगा योजना में MMS सिस्टम से घोटाले की पोल खुलती हुई दिखाई दे रही है । मेटों द्वारा मस्टरोल नंबर में कहां से मजदूरों के फोटो खींचकर उसके स्क्रीन शॉट के फोटो को MMS सिस्टम में अपलोड कर शत प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कर फर्जीवाड़ा किया जा रहा है । जबकि मौके पर एक भी मजदूर उपस्थित नहीं है । यह सब खेल सहायक अभियंता ग्राम विकास अधिकारी एवं एलडीसी की मिलीभगत से चल रहा है । इनकी मिली भगत से एक महिला मेट हेमलता ने निजी स्कूल के प्रिंसिपल रामप्रसाद को मजदूर बनाकर उसके खाते में कई दिनों की मज़दूरी का भुगतान करवा दिया । MMS सिस्टम में उसके स्थान पर अन्य मजदूर खड़ा कर फर्जी फोटो MMS सिस्टम में अपलोड कर दिया । यह तो एक उदारण है । ऐसे में अगर इसकी जांच कराई जाए तो कई घोटले उजागर हो सकते हैं ।
एमएमएस एप के विशेष निर्देश की उड़ रही धज्जियां
एमएमएस एप के विशेष निर्देश के अनुसार मेट द्वारा प्रतिदिन सुबह 11 बजे से पहले सभी श्रमिकों की उपस्थिति एवं कार्यस्थल की फोटो एमएमएस एप के माध्यम से लेकर नरेगा सॉफ्टवेयर पर अपलोड की जाएगी। लेकिन सुनेल ग्राम पंचायत के मेटों द्वारा रात को नरेगा सॉफ्ट पर अपलोड की जाकर विशेष निर्देशों की धज्जियां उड़ाई जा रही है । यही नहीं मेटों द्वारा दूसरी पारी का फोटो अपलोड नहीं किया जा रहा है ।