सिरोही में जिला कारागृह में कैदियों को सिखाई जा रही कुकिंग

10/3/2023 2:43:35 PM

सिरोही। जिला कारागृह में कैदियों को कुकिंग प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ताकि जेल से बाहर आने के बाद रोजगार प्राप्त करने में उन्हें सहूलियत मिल सकेगी। यह जिम्मा पूरी बाई पुनमा जी चेरिटेबल ट्रस्ट और होटल बाबा रामदेव सिरोही ने उठाया है। उनके द्वारा सामाजिक सरोकारों के तहत यह दायित्व निभाया जा रहा हैं, ताकि कैदियों को सबल बनाया जा सके। बता दें कि सोमवार को तीसरे दिन कैदियों को आलू टिक्की तैयार करने का प्रशिक्षण भी दिया गया और उन्हें वो खिलाई भी गई। सात दिन के भीतर विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाने का प्रशिक्षण कैदियों को दिया जाएगा। इस दौरान समाज सेवी और होटल व्यवसायी रघुभाई माली, जेल उपाधीक्षक विक्रम सिंह सहित कई कार्मिक मौजूद रहें।

निस्वार्थ सेवा करना ही सच्ची समाज सेवा- रघुभाई

इस दौरान रघुभाई ने कहा कि समाज के उत्थान में अपना अतुलनीय योगदान देने के लिए हमारा देश राजा राम मोहन राय, दयानंद सरस्वती, विनोभा भावे, मदर टेरेसा जैसे अन्य कई महान समाज सुधारकों का हमेशा ऋणी रहेगा। वर्षों पहले समाज सुधार के लिए उनके द्वारा किए गए कार्यों की चमक से आज भी हमारा समाज प्रकाशमान है। समाज सेवा के इस गुण को अपने चरित्र का हिस्सा बनाने वाले व्यक्ति हमेशा समाज में एक आदर्श बनकर उभरते हैं। समाज सेवा के लिए भौतिक संसाधनों से कहीं अधिक दिल में समाज सेवा की भावना का होना आवश्यक होता है। 

Afjal Khan

Advertising