आंतरिक सुरक्षा अकादमी में 29 राजपत्रित अधिकारियों का दीक्षांत समारोह सम्पन्न
Saturday, Aug 24, 2024-06:16 PM (IST)
सिरोही, 24 अगस्त 2024 । हिल स्टेशन माउंट आबू में स्थित आंतरिक सुरक्षा अकादमी परिसर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में चयनित 29 विभागीय राजपत्रित अधिकारी का दीक्षांत समारोह समारोह संपन्न हुआ । इस अवसर पर 18th बैच के 29 राजपत्रित पुलिस अधिकारियों की भव्य परेड़ की गई, उन्होंने सलामी ली ।
जीवन की वास्तविक चुनौतियां अब होगी शुरू- आईजी अखिलेश प्रसाद
इस दौरान संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जीवन के एक अध्याय का अवश्य अन्त हुआ है, लेकिन वास्तविकता में फील्ड में वास्तविक चुनौतियों का सामना आप सभी अधिकारियों को करना होगा । जिसमें तुम्हें अपनी सूझ-बूझ वह सटीक निर्णय से सारे कार्यों को करते हुए हालातों पर विजय पाना होगा । यही आपके अध्ययन के समय प्राप्त किए गए प्रशिक्षण के कौशल का भी इम्तिहान होगा ।
इस अवसर पर आंतरिक सुरक्षा अकादमी के निदेशक व महानिरीक्षक अखिलेश प्रसाद सिंह के मुख्य अतिथि के रूप में भव्य परेड का आयोजन किया गया, जिसकी सलामी उन्होंने ली । अकादमी के उप महा निरीक्षक सुधांशु सिंह ने सभी राजपत्रित पुलिस अधिकारियों को शपथ ग्रहण करवाई ।
उपमहानिरीक्षक प्रशासन शिवकुमार सिंह ने मुख्य अतिथि व उपस्थित अन्य अतिथियों का स्वागत किया
बेस्ट ऑल राउंड ट्रेनिंग व बेस्ट इन पब्लिक स्पीकिंग की ट्रॉफ़ी सहायक कमांडेंट हसनैन रजा खान को दी गई, जबकि बेस्ट आउटडोर की ट्रॉफी लखपा दोरजी लामा, बेस्ट इंदौर प्रेम कुमार सिंह, बेस्ट शारीरिक प्रशिक्षण अमित कुमार व बेस्ट फायरर प्रेम कुमार सिंह सहायक कमांडेंट को दी।
अंत में पीपिंग सेरेमनी का आयोजन किया । जिसमें अधिकारियों को उनके परिजनों व अकादमी के अधिकारियों ने प्रशिक्षु अधिकारियों से पूर्ण सहायक कमांडेंट की रैंक लगाई गई। इस अवसर पर अकादमी के डिप्टी कमांडेंट सुधीर सिंह,पवन कुमार,सहायक कमाण्डेन्ट,मनीष कुमार,कृष्ण कांत पांडेय सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे ।