कांग्रेस विधायक बोले- मैंने गुढ़ा को पीट-पीटकर भगाया था:विधानसभा के बाहर आकर रो रहा था |

Friday, Nov 08, 2024-02:26 PM (IST)

फतेहपुर (राजस्थान) के कांग्रेस विधायक हाकम अली खां ने एक विवादित बयान दिया है, जिसमें उन्होंने पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा को लेकर तीखी आलोचना की।

हाकम अली खां ने बुधवार रात झुंझुनूं विधानसभा उप चुनाव के प्रचार के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी अमित ओला के समर्थन में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा, "मैं और विधायक रफीक खान ने एक दिन राजेंद्र गुढ़ा को विधानसभा से बाहर निकालकर पीटा था। गुढ़ा विधानसभा के बाहर रोने लगा था। यह व्यक्ति किसी के साथ नहीं है।"

हाकम अली ने आगे कहा, "जब गुढ़ा विधानसभा में लाल डायरी लेकर गया था, तो मैंने और रफीक खान ने वह डायरी उससे छीन ली थी। हमने पूछा था, 'इसमें क्या है, हमें वह देखना है?' हम उसे ललकारते हुए कहे थे कि अगर वह मारना नहीं चाहता तो गाली देना बंद कर दे। जैसे ही उसने गाली दी, हम उसे वहीं पकड़कर पीट दिया और डायरी छीनकर बाहर निकाल दिया। उसने हमें कहा था कि वह बाहर नहीं आने देगा, लेकिन हमने कहा था, 'तू जितनी फौज बुला ले, हम तो अकेले बाहर निकलेंगे।' और फिर यही हुआ, वह अंदर दादागिरी कर रहा था, बाहर आकर रोने लगा।"

कांग्रेस विधायक ने गुढ़ा पर और भी तीखा हमला करते हुए कहा, "राजेंद्र गुढ़ा सिर्फ धोखा देने वाला है। वह कहीं नहीं टिकने वाला। चार साल तक जनता को परेशान करेगा, लेकिन अंत में वही होगा जो होना है।"

हाकम अली ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लेकर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, "गहलोत जी जितना काम करते थे, उतना ही राजेंद्र गुढ़ा ने किया था, लेकिन जैसे ही मौका मिला, उन्होंने गहलोत को भी धोखा दे दिया।"

इसके बाद, हाकम अली ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गुढ़ा के बारे में चेतावनी दी। उन्होंने कहा, "13 नवंबर के बाद अगर गुढ़ा झुंझुनूं में कहीं भी नजर आए, तो मुझे बताइए। अगर वह कुछ भी है तो झुंझुनूं के लोग उसे धक्का मारकर बाहर कर देंगे। वह यहां के लोगों का विश्वास नहीं जीत सकता।"

विधायक ने आरोप लगाया कि भाजपा ने गुढ़ा को झुंझुनूं उपचुनाव में उम्मीदवार बनवाया है। "भा.ज.पा. की बी टीम है गुढ़ा, जो भी वह कर रहा है, भाजपा के इशारे पर कर रहा है। भाजपा के लिए वह मुसलमानों का मसीहा बनने का नाटक कर रहा है, लेकिन असलियत में भाजपा के इशारे पर ही वह चुनाव लड़ने आया है।"

हाकम अली खां ने गुढ़ा के राजनीतिक रास्ते पर भी सवाल उठाए। "गुढ़ा पहले शिवसेना में गया, फिर भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाने का सपना देखा। महाराष्ट्र में जाकर उन्होंने धोखा खाया, वहां के मुख्यमंत्री ने तक उन्हें कहा कि तुम खुद ही चुनाव हार चुके हो, तो राजस्थान में शिवसेना क्या करोगे?"

विधायक ने आगे कहा, "गुढ़ा को मैंने पहले ही कह दिया था कि वह अशोक गहलोत के खास आदमी हैं। लेकिन जब बृजेन्द्र ओला को ये बात बताई थी तो उन्हें यकीन नहीं हुआ था। आज गुढ़ा के बयान और उसके कदमों से यही साबित हो रहा है।"

कांग्रेस विधायक ने अपने समर्थकों से अपील की कि वह भाजपा और उसके एजेंटों से सावधान रहें और आगामी उपचुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार अमित ओला को जीत दिलाने में पूरा जोर लगाएं।


Content Editor

Rahul yadav

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News