जनसुनवाई में प्राप्त परिवादों का हो त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण- जिला कलेक्टर

Thursday, Oct 10, 2024-05:32 PM (IST)

डीग/भरतपुर, 10 अक्टूबर। जनसुनवाई में प्राप्त होने वाली आमजन की परिवेदनाओं एवं समस्याओं की त्वरित सुनवाई के साथ ही प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित हो। जिला कलेक्टर डीग उत्सव कौशल ने यह बात गुरुवार को कुम्हेर में उपखंड स्तरीय जनसुनवाई में अधिकारियों को संबोधित करते हुए कही।

कुम्हेर में उपखंड स्तरीय जनसुनवाई आयोजित 
जनसुनवाई में जिला कलेक्टर ने कहा कि आमजन से जुड़े परिवादों का उपखंड स्तरीय जनसुनवाई में ही समय पर  गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हो ताकि परिवादी को जिला स्तर तक ना आना पड़े तथा प्रकरण अनावश्यक रूप से लंबित ना रहे। उन्होंने विभिन्न जनसमस्या लेकर आये परिवादियों के परिवादों की सुनवाई कर संबंधित अधिकारियों को परिवादों के निस्तारण के संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी राज्य सरकार की मंशा के अनुसार परिवेदनाओं का निराकरण करें। 

उल्लेखनीय है कि जनसुनवाई के दौरान 17 प्रकरण प्राप्त हुए। इनमे स्वामित्व योजना में गलती से मकान का सर्वे हो जाने के कारण अस्तावन के युदवीर सिंह ने सर्वे में संशोधन करने के लिए जिला कलेक्टर के समक्ष परिवाद प्रस्तुत किया। जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जिला कलेक्टर ने विकास अधिकारी कुम्हेर को निर्देशित किया है कि वे मौके पर जाकर प्रकरण की जांच कर प्रार्थी को राहत पहुंचाए। 

PunjabKesari

खेड़ा कारौली के भगवान सिंह मीना ने बताया कि कृषि कनेक्शन करने के लिए विद्युत विभाग कुम्हेर को प्रार्थी ने आवेदन किया हुआ है, परंतु विद्युत विभाग की तरफ से अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है। प्रार्थी ने बताया कि रबी की फसल बुआई का समय चल रहा है और अपने खेत के लिए उन्हें पानी की सख्त जरूरत है। जून में ही कृषि कनेक्शन के लिए आवेदन दिया जा चुका है। मामले पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए कलेक्टर ने एईएन जेवीवीएनएल कुम्हेर एवं एसएचओ कुम्हेर को निर्देशित किया है वे तत्काल ही परिवादी को कृषि कनेक्शन दिलवाना सुनिश्चित करें। 

इसी प्रकार जिला कलक्टर ने मौके पर ही संबंधित विभागों के अधिकारियों को बुलाकर प्रकरणों की जांच कर ग्रामीणों की समस्याओं के जल्द समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रात्रि चौपाल और जनसुनवाई में प्राप्त होने वाले सभी प्रकरणों में गुणवत्तापूर्ण कार्रवाई करते हुए आमजन को राहत दिलवाना सुनिश्चित किया जाए। वंचित पात्र को पेंशन का लाभ देने के लिए नियमानुसार कार्रवाई की जाए। अधिकारी और कर्मचारी सरकार की मंशा के अनुसार आमजन को योजनाओं का लाभ दिलवाने के साथ-साथ उनकी परिवेदनाओं का निस्तारण कर उन्हें राहत पहुंचाना सुनिश्चित करें।
 


Content Editor

Chandra Prakash

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News