जावाल सिरोही सड़क मार्ग पर रोडवेज बस व बाइक में हुई टक्कर |

Thursday, Sep 28, 2023-08:28 PM (IST)

सिरोही के बरलूट थाना क्षेत्र के उड़ व मंडवाड़ा गांव के बीच स्टेट हाईवे पर रोडवेज बस ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी..हादसे में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई..घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और उपस्थित लोगो ने घटना की सूचना बरलूट पुलिस को दी..सूचना के बाद भी बालूट थाना पुलिस एक घण्टे की देरी बाद पुलिस घटना स्थल पहुची जिस पर लोग आक्रोशित होकर नारे बाजी करने लगे। पुलिस पुलिस ने मौके पर पहुंवः कर घटना की जानकारी में जुट गई...मृतक भरत टॉक जालौर जिले का निवासी था और जालोर से सिरोही बाइक पर जा रहा था..तभी घटना घटित हो गई...वही स्थानीय लोगो ने नाराजगी प्रकट करते हुए शव को घटना स्थल से उठाने नही दिया और स्टेट हाइवे को जाम करते हुए नाराजगी व्यक्त करते रहे...काफी देर बाद डीएसपी पारस चौधरी मौके पर पहुचे और लोगो से बातचीत कर समझाइस करते हुए जाम को खुलवाया....वही सूचना पर सम्बंधि भी मौके पर पहुच गए और घटना को लेकर परिजनों ने भी रोष व्यक्त किया... आखिर मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सोनी ने पहुंच कर शव को उठवा कर जावाल के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया, शव का पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौप दिया जायेगा।


Content Editor

Afjal Khan

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News