सीएम गहलोत सोमवार को झालावाड़ में करेंगे लाभार्थी उत्सव का शुभारंभ

6/4/2023 8:13:19 PM

झालावाड़ | आम जनता को महंगाई से राहत देने के लिए राजस्थान की कांग्रेस सरकार की ओर से संचालित इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के तहत पांच जून को दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत चयनित लाभार्थियों के बैंक खातों में सीधे सब्सिडी ट्रांसफर कर लाभार्थी उत्सव का शुभारंभ करेंगे। झालावाड़ में मिनी सचिवालय स्थित ऑडिटोरियम में ज़िला स्तरीय लाभार्थी सम्मान समारोह होगा। झालावाड़ जिला कलेक्टर जिला आलोक रंजन ने बताया, राज्य स्तरीय लाभार्थी उत्सव के दौरान जिला मुख्यालय पर भी मिनी सचिवालय स्थित ऑडिटोरियम में जिला स्तरीय लाभार्थी उत्सव कार्यक्रम पांच जून को दोपहर 12 बजे आयोजित किया जाएगा। लाभार्थी उत्सव कार्यक्रम में इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के सैंकड़ों लाभार्थी भाग लेंगे और उनका सम्मान किया जाएगा।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बटन दबाकर पूरे प्रदेश के इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के लाभार्थियों को सब्सिडी का ट्रांसफर सीधे उनके बैंक खातों में करेंगे, जिसका एसएमएस सभी लाभार्थियों के जन आधार से लिंक मोबाइल नम्बर पर उसी दौरान भेजा जाएगा। कलेक्टर ने बताया कि झालावाड़ जिले में करीब 39 हज़ार 115 लाभार्थियों को करीब एक करोड़ 69 लाख 93 हजार रुपये की सब्सिडी दी जाएगी। इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के तहत पांच जून को दोपहर 12 बजे आयोजित किए जाने वाले जिला स्तरीय लाभार्थी उत्सव की तैयारियों के संबंध में जिला कलेक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में रविवार को मिनी सचिवालय के सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर ने लाभार्थी उत्सव के दौरान बैठने की व्यवस्था, वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग व्यवस्था, माइक, टेन्ट, साफ-सफाई, पेयजल की उचित व्यवस्था के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

इस दौरान कलेक्टर ने जिला रसद अधिकारी को गैस एजेन्सियों के प्रतिनिधियों की इस कार्यक्रम में उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर राधेश्याम डेलू, जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेन्द्र सिंह राजपुरोहित, उपखण्ड अधिकारी झालावाड़ मनीषा तिवारी, जिला रसद अधिकारी जितेन्द्र कुमार, नगर परिषद् आयुक्त अशोक शर्मा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी हरिशंकर शर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।


Content Editor

Afjal Khan

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News