मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर रोड पर सड़क किनारे बैठकर कुल्लड़ चाय का लिया स्वाद, बेटियों को दिया आशीर्वाद

Sunday, May 18, 2025-10:58 AM (IST)

बीकानेर, 16 मई 2025 । राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का एक सादगी भरा और जनता से जुड़ाव दिखाने वाला अंदाज़ शनिवार देर शाम देखने को मिला, जब वे जयपुर जाते समय जयपुर रोड पर एक चाय स्टॉल पर रुके और आमजन की तरह कुल्लड़ चाय का स्वाद लिया।

इस दौरान उनके साथ केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, और कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने सड़क किनारे बैठकर स्थानीय चाय विक्रेता की कुल्लड़ में बनी चाय का लुत्फ उठाया और उसकी सराहना की।

PunjabKesari

सादगी का संदेश
मुख्यमंत्री का यह सादगीपूर्ण अंदाज़ न सिर्फ लोगों को भाया बल्कि उन्होंने खुद भी इसे एक प्रेरक अनुभव बताया। उन्होंने कहा कि “जनता के बीच रहना ही असली जनसेवा है।” स्थानीय लोगों से बातचीत करते हुए उन्होंने जनभावनाओं को समझने का प्रयास किया।

PunjabKesari

बेटियों को दिया आशीर्वाद और चॉकलेट
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने वहां मौजूद छोटी बच्चियों से बातचीत की, उन्हें पढ़ाई पर ध्यान देने की सीख दी और चॉकलेट भेंट कर आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि "बेटियां सिर्फ परिवार नहीं, समाज और देश की भी रीढ़ हैं, उन्हें पढ़ाना और सशक्त बनाना हम सबकी जिम्मेदारी है।"
 


Content Editor

Chandra Prakash

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News