मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एसएमएस पहुंच वासुदेव देवनानी की पत्नी की पूछी कुशलक्षेम

Wednesday, Oct 29, 2025-06:55 PM (IST)

जयपुर, 29 अक्टूबर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बुधवार को सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचे। उन्होंने वहां विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की पत्नी की कुशलक्षेम पूछी। 

दरअसल विधानसभा स्पीकर की पत्नी सुबह अपने घर के बाहर अचेत हो गई थी। जिसके बाद उन्हें सवाई मानसिंह अस्पताल में एडमिट करवाया गया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने देवनानी के पत्नी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। इस दौरान उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी भी मौजूद रही। 

कजाकिस्तान से एयरलिफ्ट कर लाए गए छात्र के स्वास्थ्य की ली जानकारी

मुख्यमंत्री ने एसएमएस अस्पताल में भर्ती कजाकिस्तान में अध्ययनरत एमबीबीएस छात्र राहुल घोसलिया की भी कुशलक्षेम जानी। उन्होंने उपचारित छात्र के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेते हुए चिकित्सकों को उसके बेहतर उपचार के संबंध में निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि कजाकिस्तान में अध्ययनरत छात्र को हाल ही में एयरलिफ्ट कर सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।  


Content Editor

Afjal Khan

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News