पाकिस्तानी महिला पर आया चूरू के छोरे का दिल !
Saturday, Jul 27, 2024-08:19 PM (IST)
चूरू, 27 जुलाई 2024 । पाकिस्तानी महिला पर आया चूरू के छोरे का दिल । जी हां प्यार को कोई सरहद रोक नहीं सकती और ना ही उसे किसी बंधन में बांधा जा सकता है । पाकिस्तान के लाहौर की रहने वाली 25 वर्षीय मेहविश और चूरू का रहमान इसका सबूत है । मेहविश ने अपने सारे बंधन तोड़कर चूरू के पिथिसर गांव निवासी दो बच्चों के पिता रहमान से निकाह कर लिया और अब वह अपने ससुराल पहुंची है । मेहविश ने प्यार के लिए अपने दो बच्चों को छोड़ दिया, हालांकि रहमान भी शादीशुदा है और उसके भी दो बच्चे हैं । आपको बता दें कि रहमान की पहली पत्नी फरीदा बच्चों सहित अपने पीहर भादरा में रह रही है ।
दरअसल मेहविश को उसके ससुराल वाले वाघा बॉर्डर से लेकर शनिवार को रतन नगर थाने पहुंचे । वहां पाकिस्तान की इस दुल्हन से पूछताछ कर दस्तावेजों की जांच की गई । मेहविश ने बताया कि वह पाकिस्तान के लाहौर की रहने वाली है । वह जब दो साल की थी तो उसकी मां का देहांत हो गया था, करीब 15 साल पहले उसके पिता जुल्फीकार का भी इंतकाल हो गया है । ऐसे में 12 साल पहले वह अपनी बहन साहिमा के पास इस्लामाबाद आ गई थी, उसने दो महीने तक ब्यूटी पार्लर का काम सीखा । इसके बाद से ही वह पिछले 10 साल से ब्यूटी पार्लर का काम कर रही है ।
बता दें कि साल 2006 में बादामी बाग के शख्स खुर्रम शहजाद से उसकी शादी हुई थी । उसके पहले पति से दो बेटे हैं, जिनकी उम्र 12 और 7 साल की है । शादी के बाद उसके पहले पति ने उसे छोड़ दिया और दूसरी शादी कर ली । महविश का पहला पति से तलाक 2018 में हुआ था जबकि दो बच्चों के पिता रहमान का पत्नी से विवाद चल रहा था । चूरू के रतननगर थाना इलाके के पिथिसर गांव निवासी रहमान कुवैत में ट्रांसपोर्ट का कार्य करता है । रहमान दो भाइयों में बड़ा है । उसका छोटा भाई सलीम गांव में ही रहता है, वह खेती-बाड़ी और परचून की दुकान चलाता है । जबकि रहमान के पिता अली शेर पशुपालक हैं और खेती-बाड़ी भी करते हैं । रहमान की शादी साल 2011 में भादरा के फरीदा के साथ हुई थी, रहमान के दो बच्चे हैं । शादी के बाद रहमान की अपनी पत्नी से अनबन हो गई
वाघा बॉर्डर पहुंचे ससुराल के लोग
मेहविश ने बताया कि वह इस्लामाबाद से 25 जुलाई की शाम 7 बजे अपने परिवार के साथ रवाना हुई थी,परिवार के लोग उसे वाघा बॉर्डर पर अकेला छोड़कर चले गए । वहां पाकिस्तानी सेना और भारतीय सेना ने उसके दस्तावेजों की जांच पड़ताल की । फिलहाल मेहविश 45 दिनों के टूरिस्ट वीजा पर भारत आई है । वहीं सरहद पर खड़े ससुराल के लोग उसे निजी वाहन से लेकर रवाना हुए । फिर एक रात सरदारशहर में रुककर उसे गांव पिथिसर ले आए । इस दौरान रतननगर एसएचओ ने महविश से गहनता से पूछताछ की ।
ससुराल के लोग जब मेहविश को रतननगर थाने लेकर आए, तब रतननगर थानाधिकारी जयप्रकाश ने उससे गहनता से पूछताछ की । इस दौरान उन्होंने उसके पासपोर्ट और वीजा आदि दस्तावेजों की जांच की । पासपोर्ट में लगी फोटो देखकर थानाधिकारी ने कहा कि क्या यह फोटो तुम्हारी है । इस पर मेहविश ने जवाब दिया पाकिस्तान की सरकार झूठ नहीं बोलती यह फोटो मेरी है । इस दौरान उसने अपना मास्क उतारकर चेहरा दिखाया ।