मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पूंछरी स्थित श्रीनाथजी मंदिर में की गोवर्धन पूजा

Sunday, Nov 03, 2024-06:23 PM (IST)

 

डीग, 3 नवंबर 2024 । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को डीग जिले के ग्राम पूंछरी स्थित श्रीनाथजी मंदिर में विधि-विधान से गोवर्धन पूजा कर प्रदेशवासियों को दीपावली, गोवर्धन पूजा एवं भाईदूज पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी और सभी के सुख-समृद्धि, सम्पन्नता और खुशहाली के लिए कामना की है। 

PunjabKesari

श्रीनाथजी मंदिर के महंतों ने मंदिर परंपरा के अनुसार मुख्यमंत्री का स्वागत किया। गोवर्धन पूजा के दिवस पर मुख्यमंत्री को देख श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह एवं प्रसन्नता देखने को मिला। सप्तकोसीय परिक्रमा मार्ग में जगह-जगह पर आमजन ने माला पहनाकर श्री शर्मा का भव्य स्वागत एवं अभिनन्दन किया। मुख्यमंत्री ने बड़ी आत्मीयता के साथ परिक्रमार्थियों से मुलाकात की, बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया तथा सभी को गोवर्धन पूजा की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि राजस्थान प्रदेश विकसित राज्य बने ऐसी उनकी कामना है।

PunjabKesari

इससे पूर्व पूंछरी हेलीपैड पर गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म, डीग- कुम्हेर विधायक डॉ शैलेश सिंह, विधायक बहादुर सिंह कोली, आईजी राहुल प्रकाश, जिला कलेक्टर डीग उत्सव कौशल, जिला पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा सहित अन्य अधिकारीयों एवं जनप्रतिनिधियों ने श्री शर्मा की अगवानी की। 

गोवर्धन पूजा के अवसर पर श्रीनाथजी मंदिर में धूमधाम के साथ अन्नकूट महोत्सव का भी आयोजन किया गया। 56 प्रकार के पकवान बनाकर बाल भोग तैयार किया गया जिसे श्रद्धालुओं में अन्नकूट प्रसाद के रूप में वितरित किया गया। मंदिर को पुष्पों से भव्य तरीके से सजाया गया और भगवान श्रीनाथ जी की विशेष पूजा-अर्चना की गई। इस दौरान श्री शर्मा ने मुखारविंद का जल एवं दुग्धाभिषेक कर स्थानीय कार्यक्रम में भाग लिया।
 


Content Editor

Chandra Prakash

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News