मुख्यमंत्री ने भरतपुर शहर के विकास कार्यों का किया अवलोकन, भरतपुर को विकास से मिलेगी नई पहचान

Saturday, Oct 12, 2024-01:55 PM (IST)

 

रतपुर/जयपुर, 12 अक्टूबर 2024। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को भरतपुर प्रवास के दौरान शहर का मैराथन दौरा करते हुए विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया। सीएम शर्मा ने आरबीएम अस्पताल, लोहागढ़ किला, कृषि मंडी, हीरादास बस स्टैण्ड, शास्त्री पार्क पहुंचकर अधिकारियों को तय समय सीमा में विकास कार्यों को गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने हीरादास से कुम्हेर गेट तक तथा काली बगीची से आरबीएम अस्पताल तक प्रस्तावित फ्लाईओवर्स के निर्माण कार्यों को लेकर भी चर्चा की।

भवन निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ समय पर हो पूरा
मुख्यमंत्री ने आरबीएम जिला अस्पताल परिसर पहुंचकर नवीन भवन निर्माण कार्य का जायजा लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने थ्री-डी मॉडल के जरिए अस्पताल के नए भवन की संरचना की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा किया जाए, ताकि क्षेत्र के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाओं का लाभ मिल सके।    

 

PunjabKesari

 

किशोरी महल में पर्यटन विकास कार्यों का लिया जायजा
इसके पश्चात मुख्यमंत्री शर्मा लोहागढ़ किला पहुंचे। उन्होंने किशोरी महल प्लाजा विकास कार्य, टाउन हॉल विकास कार्य, बिहारी जी परिक्रमा मार्ग, बिहारी जी पार्क, सुजान गंगा एवं लोहागढ़ किले तथा गंगा मंदिर के विकास कार्यों की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने किशोरी महल की प्राचीर पर लाइट एंड साउंड शो शुरू करने, राजा खेमकरन एवं गोकुला जाट पैनोरमा के संबंध में भी चर्चा की।

जल भराव की समस्या का हो स्थायी समाधान
मुख्यमंत्री ने कृषि उपज मंडी पहुंचकर जल भराव की समस्या के स्थाई निवारण के लिए अधिकारियों को उचित ड्रेनेज सिस्टम तैयार करने के निर्देश दिए। इस दौरान अधिकारियों ने सिटी फ्लड कंट्रोल ड्रेन (सीएफसीडी) के कार्यों के बारे में विस्तार से बताया तथा गिर्राज कैनाल आरएनएफसीएफडी के कार्यों, मास्टर ड्रेनेज परियोजना आदि की भी जानकारी दी। 

 

PunjabKesari

 

नवीन बस स्टेंड के विकास कार्यों का किया अवलोकन
इसके बाद मुख्यमंत्री भरतपुर शहर स्थित हीरादास बस स्टैंड पहुंचे तथा प्रस्तावित नवीन बस स्टेंड के नक्शे का अवलोकन कर विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी ली और इस संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने हीरादास से कुम्हेर गेट तक तथा काली बगीची से आरबीएम अस्पताल तक प्रस्तावित फ्लाईओवर्स के निर्माण कार्यों को लेकर जानकारी ली और अधिकारियों को इन प्रोजेक्ट की डीपीआर के संबंध में शीघ्र कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने शास्त्री पार्क पहुंचकर प्रस्तावित एक्वेरियम एवं बायोलॉजिकल पार्क के स्थानों के बारे में चर्चा की।

 

PunjabKesari

 

पूर्ववर्ती सरकार ने किया भेदभाव, हमारा मूल मंत्र सबका साथ-सबका विकास
इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मीडिया से वार्ता करते हुए कहा कि पूर्ववर्ती सरकार अपने-पराए के आधार पर भेदभाव करती थी, जबकि हमारी सरकार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सबका साथ-सबका विकास के मूल मंत्र के साथ बजट में प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में विकास का रोडमैप तैयार किया है। राज्य सरकार का प्रयास है कि प्रदेश का कोई भी गांव, तहसील, उपखण्ड एवं जिला विकास की दृष्टि से वंचित नहीं रहे। उन्होंने कहा कि बजट घोषणाओं की अनुपालना में भरतपुर में करवाये जा रहे विभिन्न विकास कार्यों से आने वाले समय में इसे एक नई पहचान मिलेगी। 

इस दौरान जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत, गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म, धरोहर विकास एवं संरक्षण प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत, विधायक डॉ. शैलेश सिंह, बहादुर सिंह कोली, नौक्षम चौधरी, अतिरिक्त मुख्य सचिव मुख्यमंत्री शिखर अग्रवाल सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि व वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे।

 

PunjabKesari

 

सीएम भजनलाल ने केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में सुबह भ्रमण के साथ दिन की शुरुआत की
वहीं शनिवार को भरतपुर प्रवास के दौरान सीएम भजनलाल शर्मा ने राजस्थान के विख्यात पक्षी अभयारण्य केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में प्रातःकालीन भ्रमण के साथ दिवस की शुरुआत की। इस अवसर पर उद्यान में सुंदर प्राकृतिक परिदृश्य का आनंद लेते हुए, विविध प्रजातियों के पक्षियों का अवलोकन किया। साथ ही, उद्यान में पर्यटकों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का गहन निरीक्षण किया व उपस्थित अधिकारियों को पर्यावरण संरक्षण, जैव विविधता संवर्धन व पर्यटक सुविधाओं में वृद्धि सुनिश्चित करने हेतु उचित दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।

 

PunjabKesari


Content Editor

Chandra Prakash

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News