रेलवे में फर्जी डीडी से करोड़ों की धोखाधड़ी का मामला, आबूरोड स्टेशन के पूर्व प्रबंधक और बाबू गिरफ्तार
Wednesday, Apr 16, 2025-02:06 PM (IST)

सिरोही : आबूरोड़ में रेलवे से 1 करोड़ 18 लाख की धोखाधड़ी मामले मे स्टेशन मास्टर और बाबू गिरफ्तार कर दिया है। सिरोही जिले की जीआरपी पुलिस आबूरोड ने रेलवे के साथ स्टाल फीस के नाम पर फर्जी डिमांड ड्राफ्ट प्राप्त कर 1 करोड़ 18 लाख से अधिक रुपए की धोखाधड़ी के मामले में आबूरोड रेलवे स्टेशन के तत्कालीन प्रबंधक सहित - अकाउंट ऑफिस के सीसी बाबू को गिरफ्तार किया है।
क्या कहती है जिआरपी पुलिस
जीआरपी थानाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि अजमेर मंडल के सहायक वाणिज्य प्रबंधक - लालचंद कुमार ने रिपोर्ट दी थी और बताया था कि यूएसबी कॉरपोरेशन, शाहिद एंटरप्राइजेज और श्री बालाजी कॉर्पोरेशन के संचालक ने आबू रोड रेलवे स्टेशन पर स्टॉल लगाने की मासिक फीस जमा करने के नाम पर फर्जी डीडी पेश कर 1 करोड़ 18 लाख 35 हजार 239 रुपए की धोखाधड़ी की थी।मामले की जांच करते हुए जीआरपी पुलिस ने आबूरोड के तत्कालीन स्टेशन प्रबंधक सहित सीसी बाबू को गिरफ्तार किया। जीआरपी पुलिस ने बताया कि तत्कालीन आबू रोड रेलवे स्टेशन प्रबंधक महेंद्र प्रताप पुत्र देवनाथ सिंह निवासी सिरोही और सीसी बाबू नित्यानंद पुत्र बद्री यादव निवासी बिहार हाल निवासी आबू रोड को धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया है। जीआरपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान तत्कालीन स्टेशन प्रबंधक महेंद्र प्रताप और बाबू नित्यानंद द्वारा लोक सेवक होते हुए आबू रोड रेलवे स्टेशन पर स्टाल की फीस के संबंध में फर्जी डीडी लेने की बात को स्वीकारा और रेलवे विभाग के साथ वित्तीय हानि पहुंचाई थी। जीआरपी ने बताया कि मामले में लिफ्ट अन्य कर्मचारियों की भूमिका को लेकर भी जांच की जा रही है जांच में दोषी पाया जाने पर उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।