NHAI की लापरवाही से किसानों की फसलें डूबी, बूंदी में 2000 बीघा जमीन पर पानी का कब्जा
Sunday, Jul 20, 2025-05:12 PM (IST)

राजस्थान के बूंदी जिले में लगातार हो रही बारिश और नेशनल हाईवे अथॉरिटी (NHAI) की लापरवाही ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। जिले के बड़ानया गांव और आसपास के क्षेत्रों में 2000 बीघा से अधिक फसलें पानी में डूब चुकी हैं। इन इलाकों में भिंडी, टमाटर, मक्का और सोयाबीन जैसी फसलें तैयार थीं, लेकिन खेतों में 4 से 5 फीट तक पानी भरने से पूरी फसल चौपट हो गई। ग्रामीणों का आरोप है कि बारिश के दौरान बार-बार प्रशासन को सूचना देने के बावजूद किसी ने सुध नहीं ली।
ग्राउंड रिपोर्ट और ड्रोन से तस्वीरें
राजस्थान की टीम ने मौके पर पहुंचकर किसानों का दर्द जाना और ड्रोन कैमरे से तबाही की तस्वीरें कैद कीं। किसान लंबे समय से राहत की आस में हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से सिर्फ आश्वासन ही मिल रहे हैं।
NHAI पर उठे सवाल
किसानों का कहना है कि पुराने एनएच-12 के पास जल निकासी के नालों पर अतिक्रमण कर लिया गया है। जिससे बारिश का पानी गांवों में घुस गया और खेत जलमग्न हो गए। जब NHAI के अधिकारी गोविंद कुमार से इस पर सवाल किया गया, तो उन्होंने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया।
हर साल दोहराता है संकट
किसान मनीष कुमावत ने बताया कि हर बारिश के सीजन में चमन चौराहा और अशोकनगर के खेतों में पानी भर जाता है। प्रशासन को पहले से समस्या की जानकारी है, लेकिन कोई स्थायी समाधान नहीं निकलता।
जिले के कई गांव प्रभावित
नैनवा, हिंडोली, लाखेरी, कापरेन सहित कई पंचायतों के खेतों में भी पानी भरा हुआ है। इससे पूरे क्षेत्र की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। इन गांवों की सब्जी उत्पादन से देश के कई राज्यों में सप्लाई होती है, जो अब पूरी तरह प्रभावित हो गई है।