Viral Video - बूंदी में बाढ़ बनी बाधा,नहीं पहुंची एबुंलेंस, गर्भवती को JCB से ले जना पड़ा अस्पताल

Sunday, Jul 20, 2025-05:03 PM (IST)

राजस्थान के बूंदी जिले में भारी बारिश और बाढ़ की वजह से आम जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। कनक सागर तालाब के ओवरफ्लो होने से दुगारी क्षेत्र में पानी भर गया और सड़कों पर आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। इसी बीच, तेजाजी का चौक निवासी एक गर्भवती महिला अनीता कहार को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। परिजनों ने एंबुलेंस को बुलाने की कोशिश की, लेकिन रास्तों में पानी भरा होने के कारण एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंच सकी। ऐसे में नैनवा अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मियों ने जोखिम उठाते हुए स्थानीय जुगाड़ का सहारा लिया। वे जेसीबी मशीन पर सवार होकर तेजाजी का चौक पहुंचे और महिला को जेसीबी के डाले में सुरक्षित बैठाकर अस्पताल लाए।करीब 1 किलोमीटर लंबी इस यात्रा के बाद अनीता को अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उसने एक स्वस्थ नवजात को जन्म दिया। डॉक्टरों ने बताया कि मां और बच्चा दोनों पूरी तरह सुरक्षित हैं।इस साहसी और मानवीय प्रयास ने एक बार फिर दिखा दिया कि जमीनी स्तर पर सीमित संसाधनों में भी अगर इच्छाशक्ति हो, तो जीवन बचाना संभव है। स्वास्थ्यकर्मियों का यह जज्बा और ग्रामीणों का सहयोग सराहनीय रहा।


Content Editor

Raunak Pareek

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News